जागरण मे मुलाकात,इंस्ट्राग्राम पर प्यार! नाबालिग छोरी को 15 तोलें सोने के साथ ले उड़ा छोरा। पुलिस ने हरिद्वार से किया बरामद,साथी भी पकड़ा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। आजकल प्यार की कहानी- किस्से खूब सुर्खियां बन रहे हैं। पबजी गेम खेलते थे, पाकिस्तान की सीमा हैदर इंडिया के युवक को दिल दे बैठी,तो इंस्ट्राग्राम,एफबी पर के माध्यम से भी दो दिलों की जुड़ने की खबर समाने आती रही है।रुद्रपुर में भी प्रेम की ऐसी ही कहानी समाने आयी है,जो काफी हैरान करने वाली है,लडकी नाबलिग है तो लडका भी कम उम्र का है।
एसपी सिटी मनोज और सीओं सिटी अनुषा बडोला के मुताबिक तो दो दिन पहले ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 16 बर्ष की पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वादी का कहना था उसकी बेटी एक गिफ्ट सेंटर पर काम करती थी,वापस नहीं लौटी,वह अपनी वहन का एटीएम कार्ड,कुछ नगदी और 15 तोलें सोने के आभूषण भी साथ ले गयी है। घर में रखे कुछ पैसे भी गयाब है। वादी की कहानी सुनकर पुलिस समझ गयी कि दाल में कुछ काला है। पुलिस ने सीसीटीवी और फोन डिटेल खंगाली तो पता चला की युवती अर्पित सागर नाम का युवक किशोरी के सम्पर्क में रहा है। उसके इंस्टाग्राम पर भी बात होती है। पुलिस इसके बाद किशोरी तक पहुंच गई। बताया जा रहा की दोनों हरिद्वार में रुके हुए थे। उनका साथ फुलसुंगा निवासी सन्नी सक्सेना नाम के युवक ने दिया था। पुलिस ने सन्नी और अर्पित दोनों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अर्पित यूपी के बिलासपुर का रहने वाला है,वह यह किराए पर रहकर इलेक्ट्रॉनिक का काम करता है। युवती और अर्पित की मुलाकात मोहल्ले में हुए एक जागरण कार्यक्रम में हुई थी, इसके बाद दोनों इंस्ट्राग्राम के माध्यम बात करते करते प्यार करने लगे। फरार होने से एक दिन पहले युवती अपने घर से 70 हजार रुपए लेकर गयी थी,जिसे अर्पित के एकाउंट में डाला गया था, दोनों ने 39999 का मोबाइल भी खरीदा,अगले नंबरिंग घर से 15 तोलें सोने के जेवरात,नगदी और एटीएम लेकर फुर्र हो गई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सोने के जेवरात और मोबाइल बरामद कर लिया है।