समाजसेवी संजय मृतक राजेन्द्र के बेटी का करायेंगे इलाज। राजेन्द्र की पानी में डूबकर हो चुकी है मौत। समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं रुद्रपुर के संजय ठुकराल
- नरेन्द्र राठौर
- रुद्रपुर (खबर धमाका) बुधवार को कल्याणी नदी में डूबे रम्पुरा वार्ड नंबर 22 के राजेंद्र कोली का 36 घंटे बाद शव मिलने पर परिजनों में जहां कोहराम मचा है,तो परिवार को मदद देने वाले भी समाने आ रहे हैं।शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी संजय ठुकराल ने मृतक की एक बेटी का इजाल कराने का भरोसा दिलाया है बताया जाता की भव्यता राजेन्द्र की तीन बेटियां हैं, जिनमें एक बेटी को आंखों से कम दिखाई देता है। समाजसेवी संजय उसके इजाल में आने वाला सम्पूर्ण खर्चा स्वयं वाहन करेंगे। उन्होंने कहा की राजेन्द्र अपने परिवार में कमाने वाला अकेला सदस्य था, उसके परिवार की हर सम्भव मदद की जायेगी। समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से संजय ठुकराल का नाम काफी चर्चा में है। इससे पहले यूं तो संजय की पहचान अपने भाई पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम से होती थी, लेकिन अब वह वह सामजसेवा अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनके मोबाइल फोन की घंटी हमेशा बजती रहती है,तो वह किसी को निराशा भी नहीं करते। बताया जाता की जहां भी उन्हें सूचना मिलती है,वह हर किसी के दुख और सुख में शामिल होते। लड़ाई झगडे के मामले हो, या शिक्षा स्वास्थ्य, गरीबों की लड़कियों की शादी में भी वह पूरी मदद कर रहे। संजय का कहना की इंसान की जिम्मेदारी गरीब मजबूरों की रक्षा और सेवा करना है,वह उसी कर्तव्य को निभा रहे हैं।