रुद्रपुर की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपों से गर्माहट। ठुकराल के आरोपों पर विधायक शिव अरोरा का पलटवार।बोले जन्मदिन पर ठुकराल ने पत्नी को गिफ्ट किया था करोड़ों का घर! पूरे शहर में जुआ खिलवाने, और भाई पर गाबा चौक पर वाहनों से वसूली का आरोप!बोले अपनी कमाई तो बताए ठुकराल,हर मोहल्ले और कालौनी में कहां से आए करोड़ों के प्लाट।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) पंतनगर सिडकुल में दो दिन पहले फर्जी एसओजी बनकर हुई कार लूट की घटना ने रुद्रपुर की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है। घटना के तीन आरोपी जेल में हैं,वहीं पूर्व विधायक ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों को बचाने का आरोप लगाकर बखेड़ा कर दिया है। उन्होंने नाम लिए बगैर विधायक शिव अरोरा और उनके भतीजे मोहित पर निशाना साधकर कई बड़े आरोप लगाया। इधर पूर्व विधायक के आरोपों के बाद विधायक शिव अरोरा पटलवार करते हुए ठुकराल की पुरानी कहानी और दाबों की धज्जियां उडा दी। विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक पैदल होने के बाद जनहित की जगह उन्हें मनगढ़ंत कहानी बनाकर बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने ठुकराल से सवाल पूछा की वह हर समय ऐसे ही मामले क्यों उठाते हैं, उन्हें आरोप लगाने है तो जनहित के मामले उठाए, जनता को बताएं उन्होंने दस साल में शहर के लिए क्या किया और विधायक शिव अरोरा क्या कर रहे हैं, लेकिन उनके वापस इस मामले में पूछने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि दस में उन्होंने शहर के लिए कुछ किया ही नहीं। पूर्व विधायक हमेशा कहते हैं कि उन्होंने कभी किसी वसूली नहीं की,तो फिर पूर्व विधायक अपनी कमाई का जरिया बताया। उन्होंने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर एलाइंस कालौनी में करोड़ों का मकान कहा से गिफ्ट किया था,शहर की हर कालौनी, मोहल्ले में उनके बेसकीमती प्लाट कहा से आए। विधायक ने कहा की पूरा शहर की पूर्व विधायक के घर की तीसरी मंजिल पर जुए का खेल होता था, उनके संरक्षण में कई जगह भी जुआ खेला जाता था,जिससे वह वसूली करते हैं। विधायक आरोप लगाया की अपनी मौसी के नाम पूर्व विधायक पूरे शहर में बेसकीमती भूखंड खरीद रखें है,जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है। उन्होंने आरोप लगाया की विधायक का भाई सुबह होते ही गाबा चौक पहुंच जाता था,वह पर उसे अवैध खनन लेकर आने वाले लोग पैसा देते थे, दोनों भाई थाने चौकियों में भी डेरा डाले रहते थे। जबकि वह अभी थाने नहीं जाते। पुलिस हर मामले में ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने ठुकराल द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा की उन्होंने पुलिस पर बिल्कुल दबाव नहीं बनाया है पुलिस ने हर मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन पूर्व विधायक सिर्फ इसलिए दर्द हो रहा, क्योंकि उनके धंधे बंद हो रहे हैं। विधायक ने कहा की सिडकुल की अधिकांश कंपनियों में पूर्व विधायक के रिश्तेदारों की ठेकेदारी है,जहां पर सख्ती की वजह वह बौखला गए हैं। और जनहित की जगह उनपर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे, लेकिन जनता सब जानती है।