लालपुर की दवा कंपनी ने महिला श्रमिकों को निकाला। विरोध में धरने पर बैठी महिला। कांग्रेस नेता पनेरु बोले शोषण नहीं होगा बर्दाश्त।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के लालपुर में स्थित जानवरो की दवा निर्माता कंपनी मै विगत दस से बारह वर्षों से लगातार काम कर रही महिलाओं को अचानक नोकरी से निकाले जाने पर पीड़ित महिलाओं ने कम्पनी गेट पर हंगामा कर नोकरी पर वापिस लेने की मांग की।
पीड़ित महिलाओं ने कम्पनी के एक अधिकारी पर अश्लीलता पूर्वक बुलाए जाने का भी आरोप लगाया। पीड़ित महिलाओं ने कहा की वो लोग पिछले दस से ज्यादा वर्षो से कंपनी में काम कर रही हैं।विगत दिवस अचानक उनको बिना कोई नोटिस दिए काम पे आने से मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उक्त कंपनी में दो सौ से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं,बिना किसी नियम का पालन किए उनको क्यों निकाला गया है। हंगामे की जानकारी होने पर कांग्रेस नेता हरीश पनेरू एवम क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी कंपनी गेट पहुंच महिलाओं को समर्थन देते हुए गेट पर धरने पर बैठ गए। हरीश पनेरु ने कंपनी द्वारा बिना नोटिस दिए कई वर्षो से कार्य कर रही महिलाओं को अचानक निकाले जाने पर रोष प्रकट करते हुए महिलाओं को नौकरी पर वापिस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। कांग्रेस नेता ने महिलाओं को नौकरी पर वापिस नहीं लेने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। हंगामा ज्यादा बड़ने की आशंका को देखते हुए प्लांट हेड ने कांग्रेस नेता तथा साथ आए लोगो और आंदोलन कर रही महिलाओं को वार्ता के लिए अपने कार्यालय में बुलाया ,जहा हरीश पनेरूं ने नौकरी से निकली गई सभी महिलाओं को तुरंत काम पर वापिस लेने की मांग रखी।