वेल पर छूटते हैं सामिया का ठग गिरफ्तार। पुलिस ने जेल के पास ही दबोचा।सैकड़ों लोगों से कर चुके 200 करोड़ की ठंडी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। पिछले तीन माह से जेल में बंद सामिया लेक सिटी के ठग को पुलिस ने जमानत पर छूटते ही गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर ठगी के चार और मामले दर्ज हैं। इधर 14 मामलों में फरार कालौनी के स्वामी जमील अहमद वह अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन मामलों में पिछले तीन माह से जेल में बंद सामिया लेक सिटी के तस्लीम को जमानत मिल गयीथी।उसकी गुरुवार को शाम जैसे ही रिहाई हुई, कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पिछले दिनों चार और मुकदमे दर्ज हुए थे। कालौनी का डायरेक्टर सगीर खान पहले से ही जेल में बंद हैं। वहीं कालौनी का स्वामी जमील अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार आरोपी अभी फरार है। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि कालौनी के ठगों ने बड़े पैमाने पर लोगों का झांसा देकर 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। 100 के करीब मामले तेरा कोर्ट में विचाराधीन है,तो पुलिस 14 मामलों में केस दर्ज कर चुकी है। अभी बड़ी संख्या में लोग पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।