उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में लव जिहाद का आरोपी गिरफ्तार। यूपी का शरीफ संतोष बनकर लूट रहा था युवती की अस्मत।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में संतोष बन कर युवती से दुष्कर्म करने वाले यूपी के शरीफ को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी ने धर्म और नाम छिपा कर दो माह तक युवती से दुष्कर्म किया और साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी एक युवती ने तहरीर में बताया था कि दो माह पहले शाहपुर जिला पीलीभीत निवासी संतोष सक्सेना उसे बहलाकर शहर ले आया था। इस दौरान वह दोनों भदईपुरा स्थित एक किराए के कमरे में साथ में रहने लगे थे। आरोपी ठंडी सड़क पर स्थित एक पाउडर फैक्टरी में नौकरी कर रहा था जबकि युवती घर में रहती थी। युवती को पता चला कि संतोष का असली नाम शरीफ है और वह दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है।
आरोपी के पास दो आईडी कार्ड भी थे। इस पर युवती ने उसके खिलाफ एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया। मंगलवार को कुछ संगठनों ने मामले को संज्ञान में लेकर रंपुरा चौकी का घेराव किया था। पुलिस ने युवती की तहरीर पर संतोष उर्फ शरीफ के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!