पुलिस अभिरक्षा से शराब तस्कर को छुड़ाने की कोशिश।पुलिस से अभद्रता-मारपीट।नौ के खिलाफ मुकदमा, तस्कर समेत तीन गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। केलाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरवाला में कच्ची शराब के साथ पकड़े गए तस्कर को छुड़ाने के लिए परिजनों ने हंगामा कर पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर मारपीट की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने 9 नामजद और अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी समेत उसके बेटे-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बृहस्पतिवार की शाम केलाखेड़ा के निकटवर्ती गांव बरवाला में मुखबिर की सूचना पर एसआई जितेंद्र खत्री ने पुलिस टीम के साथ कश्मीर सिंह को उसके घर के आंगन से कच्ची शराब के साथ दबोच लिया। आरोपी कश्मीर सिंह को थाने ले जा रही पुलिस टीम से उसके परिजन समेत अन्य ने अभद्रता की।आरोपी कश्मीर सिंह और अन्य ने पुलिस के साथ मारपीट, गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और छीना झपटी शुरू कर दी। इसमें कांस्टेबल दिनेश धपोला की वर्दी फट गई। सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव बरवाला निवासी आरोपी कश्मीर सिंह, उसकी पत्नी सनरूप कौर, बेटे सुरेंद्र सिंह उर्फ जसविंदर सिंह, जसनदीप सिंह, बेटी जसविंदर कौर, पड़ोसी रिश्तेदार रिछपाल सिंह, सतपाल सिंह, सोनू, सुरेंद्र सिंह उर्फ गोरी सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने कश्मीर सिंह, उसकी पुत्री जसविंदर कौर, पुत्र रिछपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।