Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में अग्रवाल महिला समिति की नई कार्यकारिणी गठित। सुषमा अग्रवाल फिर बनी अध्यक्ष,प्रिया महामंत्री,ऊषा कोषाध्यक्ष नियुक्त

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। अग्रवाल धर्मशाला में महिला समिति का नई कार्यकारिणी का गठन 2 वर्षों के लिए हुआ जिसमें सुषमा अग्रवाल को सर्वसम्मति से एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया प्रिया अग्रवाल को महामंत्री उषा श्यामपुरिया को कोषाध्यक्ष चुना गया चुनाव अधिकारी श्री ताराचंद अग्रवाल की उपस्थिति मे चुनाव संपन्न हुआ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने कहा एक बार फिर समाज की बहनों ने चाहा और अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया सुषमा अग्रवाल ने कहा कि मैं अपनी कसौटी पर खरी उतरूगी और समाज को नए आयाम देने का प्रयास करेंगे महामंत्री प्रिया गर्ग और कोषाध्यक्ष उषा श्यामपुरिया ने भी अपने पद का पूर्णतया निर्वाह करने का और एकमत होकर काम करने का प्रण लिया अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गौतम रूंगटा जी महामंत्री कुशल अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी चुनाव में उपस्थित कांता अग्रवाल नीतू रुंगटा रचना झुनझुनवाला राधा अग्रवाल शालिनी गोयल उषा अग्रवाल ज्योति गोयल पुष्पा गर्ग रश्मि जिंदल अंजू बंसल नीतू गोयल मीनाक्षी गर्ग अनुराधा जैन लक्ष्मी अग्रवाल ममता गोयल नीलम अग्रवाल दीप्ति अग्रवाल कुसुम जैन आशा खंडेलवाल दीपा अग्रवाल बबीता मित्तल सुमन मित्तल गोमती मित्तल ममता मित्तल अंजना अग्रवाल geeta shyampuria पूनम गुप्ता मधु बंसल अंकिता अग्रवाल आदि तमाम महिलाएं मौजूद थी

error: Content is protected !!