काशीपुर में लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।तमंचे व चाकुओं के साथ चार युवक गिरफ्तार, चोरी का सामान व मोबाइल बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। काशीपुर के किला बाजार स्थित न्यू कश्मीर हाउस के गोदाम की दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो तमंचे व दो चाकुओं के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है।

काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
आज कोतवाली में सीओ वंदना वर्मा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि मोहल्ला खालसा निवासी एजाज अंसारी का किला बाजार में न्यू कश्मीर हाउस है। वहीं सामने गोदाम है। 28 जुलाई की रात कुछ चोर गोदाम की दूसरी मंजिल का दरवाजा तोड़कर इंवर्टर, सीसीटीवी सिस्टम की डीबीआर, तीन स्टपलाइजर, बैटरा, एलईडी, दो वालफैन, डीबीआर बॉक्स, लोहे के दरवाजे, फर्म के नाम के तीन बंडल कैरिंग बैग चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तो उसमें कुछ संदिग्ध दिखाई पड़े। इसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के पास चोरी/लूट की योजना बना रहे चार संदिग्धों मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मोहल्ला अल्लीखां, कामिल उर्फ चड्डी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी साबरी के टाल के सामने मोहल्ला अल्लीखां, अजय यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी यादव सभा मोहल्ला कटरामालियान, हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीश पान वाली गली मोहल्ला बांसफोड़ान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने एक दुकान से मोबाइल चोरी करने तथा घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने की घटना का खुलासा किया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व दो नाजायज चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान एक इंवर्टर, सीसीटीवी सिस्टम की डीबीआर, तीन स्टपलाइजर, एक बैटरा, एलईडी, दो वालफैन, डीबीआर बॉक्स, लोहे का दरवाजा तथा नई सब्जी मंडी शक्तिनगर निवासी कार्तिक यादव पुत्र देवेंद्र यादव की दुकान से चोरी किया गया एक रेडमी मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश किया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है। उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाही की जा सकती है। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, एसआई कपिल कम्बोज, एसआई दीपक जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, तारा चंद्र, कैलाश चन्द्र, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ हरजीत सिंह व निशार शामिल रहे।