रुद्रपुर पुलिस लाइन में मार्डन फिटनेस सेंटर का आगाज। पुलिस कर्मियों में शारीरिक और मानसिक तनाव को दूर करने में होगा सहायक। पहले ही दिन पुलिस अधिकारियों ने दिखाया दम।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के पुलिस लाइन में अब पुलिस कर्मियों और उनके परिवार को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अपग्रेड करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सीएसआईआर मद से पुलिस लाइन में ही मार्डन फिटनेस सेंटर (जिम) स्थगित हो गया है। जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों स्थापित किए गए हैं। सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ ने इसका शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर ही पुलिस के अधिकारी जिम में अपनी सेहत के लिए कसरत करते नजर आए।
पुलिस लाइन में मार्डन फिटनेस सेंटर का शुभारंभ करते एसएसपी मंजूनाथ टीसी,एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि पुलिस विभाग में पुलिस को फिटनेस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है,इसलिए पुलिस लाइन रुद्रपुर में पुलिस/ पुलिस परिवार की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए मॉर्डन फिटनेस सेंटर को बनाया है।
मॉडल फिटनेस सेंटर/ जिम में सबसे अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनमे ट्रेडमिल, फिटनैस साइकिल, एलिप्टिक ट्रेनर, क्रॉस ट्रेनर मल्टी स्टेशन ट्रेनर, मॉडर्न डम्बल/ वेट आदि अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई।
इस दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके,एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह समेत सभी क्षेत्राधिकारी वह अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे।