उधमसिंह नगर

विधायक की कवायद,रुद्रपुर को जलभराव से मिलेगी मुक्ति।विधायक ने सर्वे कंपनी व सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ की बैठक क्षेत्रबार सर्वे 245 दिन में होगा पूरा,सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों भी ली जायेगी राय

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा की कवायद रंग लाने लगी है। सब कुछ यूं ही चलता रहा तो रुद्रपुर को सबसे बड़ी समस्या जल भराव से मुक्ति मिल जायेगी। विधायक ने शनिवार को योजना में तेजी लाने के लिए सर्वे कर रही बीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर पूरी रणनीति पर मंथन कर दिशा निर्देश दिए।

 

 

बैठक के दौरान हुए मंथन के बाद विधायक शिव अरोरा ने बताया की जलभराव शहर की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने 2021 में जब बाड ने शहर में भारी तबाही मचाई थी तभी से इसपर काम शुरू कर दिया था, विधायक बनने के बाद वह इस मामले में पूरी तरह जुट गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रुद्रपुर के लोगों का दर्द समझते हैं,उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर की जलभराव की समस्या को अपनी योजना में शामिल कर सर्वे के लिए 72.36 लाख की धनराशि भी जारी कर दी है। जलभराव से निपटने के लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को सौपी गती। सिंचाई विभाग ने इस काम का ठेका बीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सौंपा है। कंपनी ने इसका सर्वे भी शुरू कर दिया है। विधायक ने बताया की कंपनी 45 दिन में सर्वे करेगी, जिसके बाद क्षेत्रवार आकलन और सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों के साथ मंथन किया जायेगा। सर्वे का पूरा काम करने में करीब 245 दिन लगेंगे। इसके बाद इसका इस्टीमेंट तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा। विधायक ने कहा कि शहर को जल भराव से मुक्ति की योजना में वक्त जरूर लगेगा, लेकिन शहर की यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।

  1. सर्वे कंपनी और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक करते विधायक शिव अरोरा 

उन्होंने कहा की यह काम 10 वर्ष पहले होना चाहिए था, लेकिन पहले के जनप्रतिनिधियों ने इसे गंभीरता से नहीं किया।वह सिर्फ भाषण देते रहे, यदि पहले यह काम हुआ होता,तो आज जलभराव की समस्या खत्म हो गई होती।
इस दौरान सिचाई विभाग से अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार, पी सी पांडेय, सहायक अभियंता हरीश चंद्र, राज चक्रवर्ती, सर्वे टीम से पुरषोत्तम कुमार और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, सुनील यादव, डंम्पी चोपड़ा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!