उधमसिंह नगर

आखिर कहां छुपा है दोहरे हत्याकांड का आरोपी। हाईटेक पुलिस के छूटे पसीने,60 घंटे बाद भी पकड़ से बाहर। एसएसपी ने जारी किया25 हजार का ईनाम।बेल्डर होने के बाद खानाबदोश बनकर रहता था शहर में।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। अपने आपको हाईटेक होने का दंभ भरने वाली उत्तराखंड पुलिस रुद्रपुर में तीन दिन पहले हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में फेल हो गयी। मृतक की मां और पुत्र द्वारा जिस सिरफिरे पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोपी लगाया गया है,वह 60 घंटे के बाद भी पुलिस की पकड़ से बहार है। यानी की आरोपी को खोजने में जुटी पुलिस का पसीना छूट गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी इसकी उम्मीद भी कम ही है। इधर जब एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है।
गौरतलब है की रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र से गुरुवार की सुबह सनसनीखेज खबर समाने आयी थी। थानाक्षेत्र के आजाद नगर में रात को घर में घुसकर एक दंपति संजय और सोनाली की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गती।हमलावर ने घर मौजूद मृतका की मां गौरी के पेट भी धारदार हथियार से हंमला किया था। घटना के बाद मृतक दंपति के 14 बर्षीए पुत्र जय ने पडौसियों और पुलिस को सूचना दी थी। बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक दंपति के पुत्र बताया था कि जगदीश उर्फ राजकमल पुत्र प्रहलाद निवासी अनवा पवायां शहाजहापुर यूपी ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता की आरोपी कुछ वर्ष पहले मृतक परिवार के पास में ही रहता था, मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा। इधर घटना के बाद पुलिस की की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, पुलिस ने आरोपी का फोटो भी शोसल मीडिया पर जारी कर दिया, डांग स्काउट का भी सहारा लिया गया है। पुलिस ने सैकड़ों से ज्यादा कैमरे भी खागले है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इधर जब एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार दोपहर बाद आरोपी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी पिता ढेड़ साल से अपने घर नहीं गया है,उसे उसके भाई ने विवाद के बाद घर से निकाल दिया था, रुद्रपुर में भी उसने कोई ठिकाना नहीं बनाया था,यूं तो वह बैल्डर था, लेकिन खानाबदोश होकर रहा था,यानी जहां रात हुई वहीं सो गया, आरोपी पिछले एक वर्ष में पांच सिमकार्ड भी बदल चुका है,यही बजह है की उसकी लोकेशन पुलिस नहीं तलाश पा रही।

error: Content is protected !!