ऊधमसिंहनगर का लापता फौजी 15 दिन बाद सकुशल बरामद।पुलिस और परिजनों ने ली राहत की सांस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के केलाखेड़ा क्षेत्र से लापता फौजी रंजीत सिंह जसपुर के टोल कुंडा के पास मिला। केलाखेड़ा पुलिस फौजी को थाने ले आई। हालांकि फौजी ने पुलिस को अभी तक कुछ नहीं बताया है। फौजी का बैग और पर्स गायब है लेकिन दस्तावेज फौजी के पास है। संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात लोग फौजी के दस्तावेज छोड़कर बैग और पर्स लेकर फरार हो गए है।
गौरतलब है कि केलाखेड़ा थानाक्षेत्र के गांव तोता बेरिया निवासी फौजी रंजीत सिंह छुट्टी बिताने के बाद 22 जुलाई 2023 को ड्यूटी जाने के लिए दोराहा चौक से रोडवेज बस से जम्मू कश्मीर के लिए बैठा था लेकिन जम्मू कश्मीर नहीं पहुंचा। जिस पर फौजी के तहेरे भाई बलकार सिंह ने केलाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने कई स्थानों पर जाकर फौजी रंजीत सिंह की तलाश की थी। परिजनों के साथ केलाखेड़ा पुलिस अंबाला भी गई थी।
केलाखेड़ा थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि शनिवार रात फौजी रंजीत सिंह ने किसी अपरिचित नंबर से अपने परिजनों को फोन कर घर आने की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस की एक टीम हरिद्वार और दूसरी टीम जसपुर कुंडा टोल के लिए रवाना की गई।
रविवार तड़के पुलिस कुंडा टोल से फौजी रंजीत सिंह को एक रोडवेज बस से सकुशल बरामद कर थाने ले आई। रंजीत सिंह से मिलने के लिए उसके परिजन भी थाने पहुंचे। फौजी की सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ भूपेंद्र भंडारी ने थाने पहुंचकर फौजी से पूछताछ की। लेकिन फौजी ने कुछ नहीं बताया। एसओ ने बताया कि रंजीत सिंह से पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।