अगस्त क्रांति दिवस पर महानगर कांग्रेस ने पंडित रामसुमेर शुक्ल की धर्मपत्नी को किया सम्मानित
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर (खबर धमाका),। अगस्त क्रांति दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के निवास पर पहुंचकर उनके पिता तराई के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित राम सुमेर शुक्ला जी की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी देवी शुक्ला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके आशीर्वाद लिया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शुक्ला फार्म पहुंचे और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की माताजी श्रीमती जानकी देवी शुक्ला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अगस्त क्रांति के बलिदानियों को भी नमन किया गया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल ने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया था साथ ही उन्होंने तराई को आबाद करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी में कई क्रांतिकारी योद्धाओं ने अपनी जान न्योछावर कर अमूल्य योगदान दिया और अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान इसी अगस्त महीने में शुरू किया था। इसलिए यह दिन बेहद खास है। 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का आह्वान कर देश को आजाद कराने का अभियान तेज किया था। जिसके बाद पूरे देश के आजादी के दिवानों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश को आजाद कराया, हमें इन बलिदानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पार्षद मोहन खेड़ा, महामंत्री सुनील आर्या,उपाध्यक्ष सतीश कुमार गोपाल, भसीन, सचिन शुक्ला, मोनू शुक्ला, नवीन पंत,रमेश बोरा, चन्द्रशेखर, संजीत, राजू आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे