कितने वीरों की कुर्बानी के बाद मिली है आजादी,शिव अरोरा।रुद्रपुर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित। शहीदों के आश्रितों को विधायक, डीएम, एसएसपी ने किया सम्मानित
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। 76 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन के द्वारा रूद्रपुर नगर निगम के सभागार में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया गया ।जिसमें शहीदों के आश्रित और पूर्व सैनिकों को जिला अधिकारी उदय राज सिंह ,एसएसपी मंजूनाथ टीसी ,विधायक शिव अरोरा , मेयर रामपाल सहित रुद्रपुर शहर के समाजसेवियों नेशहीदों आश्रितों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की ने सरकारों के द्वारा पूर्व सैनिकों और शहीदों को लेकर बनाई जा रही योजनाएं और उन पर हो रहे कार्यों की सराहना की साथ ही कुछ परिवार अभी भी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं ।जिस पर सरकार और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने की बात कही के साथ-साथ सभी अतिथियों ने बारी-बारी से शहीदों के सम्मान में अपनी अपनी बात रखी और आयोजकों को सराहना देते हुए शहीदों को याद करते रहने का की बात कही। इस मौके पर वीर नारियां भी पहुंची जिन्होंने सम्मान को सर्वोपरि बताया समाज में देश पर बलिदान होने वाले शहीदों और सैनिकों को जो याद करते हैं वह लोग वास्तव में देश प्रेमी ही होते हैं अक्सर शाहिद और सैनिकों के बलिदानों को लोग भूल जाते हैं या फिर कुछ दिनों तक याद रखते हैं लेकिन मानव अधिकार सुरक्षा अपराध निरोध संगठन की इस पहल से वीर नारियों सहित शहीदों के आश्रित और सैनिकों में उम्मीद की झलक देखी जिसके तहत वह संबंध पाकर गदगद हो गए इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों गुनगुना कर कार्यक्रम का समापन दिया वहीं जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह ने कार्यक्रम की घोषणा अपने संबोधन से की
इस मौके पर मीना शर्मा , समाजसेवी एडवोकेट दिवाकर पांडे,भारत भूषण चुघ,शहीद भगत सिंह के पोते गुरबचन सिंह कारगिल शहीद बलजीत सिंह के भाई करनजीत सिंह, शहीद रमेश सिंह पुजारी की पत्नी कल्पना देवी ,शहीद मनोज सिंह रावत की माता गोदावरी देवी, शहीद अंग्रेज सिंह के भाई अमृत जीत सिंह, शहीद खेमचंद डोरबी की पत्नी प्रेमा डर्बी , खुशाल सिंह ,हिम्मत सिंह कुंवर, गोविंद सिंह चौहान, रमेश चंद कन्याल ,हीरा पानू ,त्रिलोक सिंह खड़ायत ,भूपेंद्र सिंह बोरा सहित संस्था जिला अध्यक्ष निरवैर सिंह, जिला प्रभारी निर्मलजीत सिंह ,जिला महासचिव उपदेश कुमार , जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मार्कोस ,नगर अध्यक्ष राजेश मुंशी पत्रकार महेंद्र पाल मौर्य ,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।