रुद्रपुर में कांग्रेसियों ने थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप को किया सम्मानित। हत्याकांड के सफल अनावरण पर की तारीफ।
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपुर(खबर धमाका)। ट्रांजिट कैम्प थानाअंतर्गत शिवनगर में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी को गिरफ्रतार कर पूरी मामले का खुलासा करने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
बता दें बीते दिनों शिवनगर में राजकमल उर्फ जगदीश आधी रात को घर में घुसकर संजय और उसकी पत्नी सोनाली को धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही संजय की सास गौरी मंडल को घायल कर दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने कई राज्यों की खाक छानने के बाद मामले में आरोपी राजकमल को रामपुर से गिरफ्रतार कर लिया। इस घटना के सफल खुलासे पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मण्डल ने ट्रांजिट कैम्प थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष सीपी शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पुलिस के इस गुडवर्क की सराहना की। इस दौरान सीपी शर्मा ने कहा कि इस हत्याकाण्ड का ख्ुालासा करने में जो भी टीम शामिल रही है। उन्हें भी महानगर कांग्रेस द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जायेगगा।
सीपी शर्मा ने थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने नशे के खिलाफ भी सख्ती से अभियान चलाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में नशे के सौदागर जहरीली शराब का कारोबार करके लोगों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशे खिलाफ अभियान में महानगर कांग्रेस पुलिस को पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को आगे भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर महामंत्री सुनील आर्य, महामंत्री अर्जुन विश्वास, वार्ड दो के अध्यक्ष सुरेश यादव, जमील खान, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, असीम पाशा, हरिराम राजपूत आदि भी शामिल रहे।