Latest:
उधमसिंह नगर

पढे,कहा 12 बर्ष बाद फहरा तिरंगा।तिरंगा फहराने के लिए पत्रकारों को देना पड़ा धरना।सिस्टम का नाकारा पन आया समाने।भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने ध्वजारोहण कर दिया ताले खुलवाने का वचन।जनप्रतिनिधियों को सुनाई नहीं दी पत्रकारों की आवाज

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। दोस्तों एक तरफ जहां भाजपा की सरकार में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा, वहीं रुद्रपुर में एक जगह ऐसी भी हैं, जहां पर सिस्टम के नाकारेपन से पिछले 12 बर्ष ध्वजारोहण नहीं हो सका। पत्रकारों को इसके लिए धरना देना पड़ा,चार घंटे चले धरने के बाद भी सिस्टम और चुने हुए जनप्रतिनिधि सोते रहे तो भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने शोसल मीडिया पर चल रही धरने की खबर का संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचे, उन्होंने पहले ध्वजारोहण किया और फिर भरोसा दिया की शीघ्र ही पत्रकारों की मांग पूरी की जायेगी। इधर मज़ेदार बात की चार घंटे चले पत्रकारों के धरने के बाद शहर चुनें हुए जनप्रतिनिधियों का उनकी आवाज सुनाई नहीं दी।

रुद्रपुर में प्रेस क्लब भवन पर ध्वजारोहण के लिए धरना देते पत्रकार 

आपको बता की करीब अलग राज्य बनने के बाद एडी तिवारी सरकार में रुद्रपुर में प्रेस भवन स्वीकृत हुआ था। लाखों की लागत से बना यह भवन पिछले 12 वर्ष से कुछ मठाधीशों और सिस्टम के नाकारेपन से सफेद हांथी बना हुआ। करोड़ों की भवन जर्जर हो चुका है,तो 12 वर्ष से इसमें ध्वजारोहण भी नहीं हुआ है। इस वर्ष शहर के कुछ युवा पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन को खुलवाने की की मांग उठाई गयी। 11 अगस्त को जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को पत्र दिया गया। लेकिन इसके बाद भी पत्रकारों के भवन पर ध्वजारोहण किया गया।

प्रेस क्लब भवन पर ध्वजारोहण के लिए धरना देते पत्रकार, साथ में भाजपा प्रदेशमंत्री विकास शर्मा 
जिससे भड़के पत्रकार भवन के बाहर धरने पर बैठ गए, पत्रकारों का साफ कहना था की एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम पुष्कर सिंह धामी हर घर,घर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं, दूसरी तरफ ऊधमसिंहनगर का प्रशासन सरकारी भवन पर सूचना के बाद भी तिरंगा नही फहरा रहा है, जबकि भवन को लेकर कोई विवाद भी नहीं,सभी पत्रकार इसका भरोसा डीएम, सूचना विभाग को दे चुके हैं। पत्रकारों ने कहा की प्रशासन ने ऐसा क्यों किया, क्या यह भवन पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश में है, उन्होंने प्रशासन सीधे पीएम के आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया।
इधर पत्रकारों के धरने की खबर मिलते ही भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा की यह कहीं कहीं प्रशासन की चूक है,आज जहां पूरा देश आजादी की खुशी मना रहा रहा,हर जगह तिरंगा लहरा रहा है,वहीं पत्रकार तिरंगा फहराने के लिए धरना दे रहे, उन्होंने मामले में तत्काल डीएम उदयराज सिंह से फोन पर वार्ता भी की, वार्ता के बाद उन्होंने ध्वजारोहण कर उन्होंने कहा की जिलाधिकारी से उनकी वार्ता हो चुकी है,प्रेस क्लब भवन खुलने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, शीघ्र ही सुचना आयुक्त के माध्यम से भवन का स्वामित्व सूचना विभाग ऊधमसिंहनगर को दिलवा कर भवन के ताले खुलवा दिए जायेंगे।धरना देना वाले पत्रकारों ने कहां की प्रेस क्बल किसी संगठन की जगह सूचना विभाग के अधीन ही रहना चाहिए। सूचना अधिकारी के अधीन में इसका संचालन होना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा की युवा पत्रकारों की मांग जायज है,जिसे पूरा करने का भरोसा देते हुए उन्होंने धरना समाप्त कराया।
धरना देना वालों में ललित शर्मा, नरेन्द्र राठौर,भूपेश, अर्जुन कुमार,बबलूपाल, सुरेन्द्र शर्मा, महेंद्र मौर्य, मुकेश गुप्ता,संदीप पाण्डेय समेत कई युवा पत्रकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!