डीएम साहब,यह गढ्ढे ले लेंगे लोगों की जान! सम्बंधित विभागों को नहीं दिखाई देते।आप ही से है लोगों को बड़ी उम्मीद। समाजसेवी पुरुषोत्तम बोले जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समाने उठा चुका आवाज
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सूबे सीएम को अपने अपनी सभाओं में सड़कों को लेकर कई बार सुना होगा। उन्हें अपने हर भाषण में यही कहा की प्रदेश की सड़कें गढृढा मुक्त होनी चाहिए, ताकि यह सड़कें यातायात के लिए सुगम रहे और हादसों का कारण न बने। सीएम धामी का यह आदेश कम से कम ऊधमसिंहनगर में तो पूरा नहीं हो रहा है। जिला मुख्यालय पर रुद्रपुर के काशी बाईपास रोड बुरा हाल,यह पर नालियों की सफाई न होने से पानी सड़क पर बह रहा है,और सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो रही है,यह हाल तब है,जब इस सड़क पर सबसे ज्यादा वाहन गुजरते हैं, करीब चार हजार से ज्यादा छात्र प्रतिदिन इस सड़क से स्कूलों को जाते हैं।सड़क के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है तो सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए।आए दिन छात्र व अन्य लोग चोटीलें भी हो रहे हैं, लेकिन मजेदार बात यह की सम्बंधित विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।
रुद्रपुर में काशीपुर बाईपास रोड टूटी सड़क और फुटपाथ पर कब्जे के दृश्य
ऐसे में ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज सिंह को ही इसपर संज्ञान लेना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके।
समाजसेवी पुरूषोत्तम अरोड़ा की मानें तो यह सड़क मुख्य बाजार से जुड़ी है,इसपर आधा दर्जन बड़े बड़े स्कूल है, हजारों बच्चों के साथ ही लाखों लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। लेकिन सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है,सड़क की ग्रीन बैल्ट, फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा है। आज दिन हादसे होते रहते। सडक को अतिक्रमण मुक्त और निर्माण कराने के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का की बार दरबाजा खटखटाया है, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा की कभी भी इस सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चे के साथ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा की वह शीघ्र ही नवनियुक्त डीएम के समाने इसका मामला उठायेंगे।