भाईचारा एकता मंच ने किया पुलिस वॉलिंटियर महिलाओं का स्वागत, संगठन के सर्व शिक्षा केंद्र को दिया गया ब्लैकबोर्ड
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। विगत दिनों पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं द्वारा भाईचारा एकता मंच की तीन महिलाओं के को पुलिस वॉलिंटियर चुने जाने पर संगठन के कार्यालय में स्वागत किया गया तथा संगठन के सभी सदस्य व पदाधिकारियों ने उनका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं भाईचारा एकता मंच द्वारा संचालित रविंद्र नगर के सर्व शिक्षा केंद्र के बच्चों की शिक्षा के लिए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा आधुनिक ब्लैक बोर्ड भी दिया गया उल्लेखनीय है कि भाईचारा एकता मंच की मासिक बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं नीलेश आनंद भरणे द्वारा चुनी गई महिला ए वालंटियर रेनू जुनेजा ,ममता श्रीवास्तव और काजल राघव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा संगठन के सभी सदस्यों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार द्वारा संगठन द्वारा संचालित रविंद्र नगर के सर्व शिक्षा केंद्र की संचालिका अनुपाल को आधुनिक ब्लैक बोर्ड दिया गया तथा गरीब बच्चों की शिक्षा को आधुनिक ढंग से कराने का तरीका बताया इस अवसर पर संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे