सावधान,रुद्रपुर में डेयरी संचालक ग्राहकों को भरोसे के नाम पर बेंच रहे जहर। एसओजी और पुलिस की रेड में सिथैंटिक दूध,पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश। आरोपियों ने मुख्य बाजार के महसूर डेयरी संचालकों को किया बेनकाब।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। आप यदि महसूर और नामचीन डेयरी पर विकने वाला दूध,माबा,पनीर और दधी को पूर्ण गुणवत्तायुक्त मानते हैं,तो यह आपकी भूल है। नामचीन डेयरी विकने वाला पनीर,दूध,दही सब सिंथेटिक है,जो आपकी सेहत में जहर घोल रहा है, क्योंकि यह सब खतरनाक कैमिकल से बनाए जा रहे।बीमार होने पर आपका ध्यान इसकी तरफ नहीं जाता। लेकिन यह सब पूर्ण रूप से सत्य है,खाघ सुरक्षा विभाग भी इसे रोकने में नाकामयाब हो चुका है।
यह सभी बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं।बीती रात एसओजी ने क्षेत्र के एक गांव में छापामारकर ऐसी ही फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से पकड़े गए यूपी के दो लोगों ने इसका खुलासा भी किया है। बताया जा रहा की पकड़े गए आरोपियों ने रुद्रपुर के मुख्य बाजार में गुप्ता मेडिकल स्टोर के पास स्थित एक डेयरी समेत कई बड़ी डेयरी को सिंथेटिक पनीर,दूध,मासा,दही सप्लाई करने की बात कही है। जिन डेयरी का नाम आरोपियों ने लिया है,वह ग्राहकों की सबसे भरोसेमंद डेयरी मानी जाती है। ऐसे में साफ है,की यह डेयरी संचालक ग्राहकों को भरोसे के नाम जहर बेंच रहे हैं।
रुद्रपुर पुलिस गिरफ्त में आरोपी
सीओं सिटी अनुपा वडोला के मुताविक सुचना मिली की क्षेत्र के ग्राम लंवाखेडा में मिलीवटी दूध, मावा व पनीर की फैक्ट्री संचालित है रही। जिसपर कोतवाली रुद्रपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा एक घर में छापा मार गया। इस दौरान निजाम पुत्र वावू निवासी वीरपुर वरियर उर्फ खरक चंदनपुर इसाईपुर मुरादावाद, शान मोहम्मदपुत्र सलीम को दवोचा लिया गया। मौके से 8 किलो नकली पनीर, 50 किलो नकली दूध व मिल्क पाउडर के 50 पैकेट, वनस्पति के 45 पैकेट व 02 वोतल केमिकल के वरामद हुआ है। पुलिस ने एक चूल्हा, गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रनिक कांटा, एक कढ़ाई भी बरामद कर कब्जे में ले लिए सीओं के मुताविक अभियुक्त गणों द्वारा नकली पनीर बनाने के लिए दूध में ईजी डिटर्जेंट / केमिकल का प्रयोग किया जाता था। जिसे आस-पास के दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था। अभियुक्त गणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर विक्रम राठौर, एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वमी, एसआई उमेश सिंह रजवार, मनोज धोनी एसओजी, हे कांस्टेबल प्रमोद रावत, भुवन पांडे एसओजी, कास्टेवल अजय रावत, ललित कुमार एसओजी, कांस्टेबल गणेश पांडे आदि शामिल थे।