दिनेशपुर क्षेत्र में अवैध कालोनियों की भरमार। विजयनगर नंबर तीन में अवैध रुप से काटी जा रही रुकमणी गार्डन,मां बाराही कालौनी। सरकार को लगा रहे बड़ा चूना, मालामाल हो रहे भूमाफिया
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। दिनेशपुर क्षेत्र में इन दिनों अवैध कालोनियों की भरमार नजर आ रही है। डीडीए की बैगर अनुमति से खेती की जमीन पर भूमाफिया कंकरीट के महल खड़े कर रहे, जिससे सरकार को राजस्व का बड़ा नुक़सान हो रहा है।जिला विकास प्राधिकरण के मूक दर्शक बनने से यह पूरा खेल चल रहा है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा गठित कमेटी भी अवैध कालोनियों पर अभी तक एक्शन लेती नजर नहीं आ रही है।
रुकमणी गार्डन विजयनगर नंबर 03 दिनेशपुर
दिनेशपुर क्षेत्र के कालीनगर, जयनगर, विजयनगर वह अन्य क्षेत्रों में इन दिनों हर तरफ खेती की जमीन पर कालौनी काटी जा रही, जिसमें से अधिकांश कालौनियों की जिला विकास प्राधिकरण से स्वीकृति नहीं दी गई है। विजयनगर नंबर 03 में भी गायत्री बिहार के पास रुकमणी गार्डन और मां बाराही कालौनी काटी जा रही है,जिसकी जिला विकास प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है। विल्डरों ने खेती की जमीन पर सड़क बनाने के बाद उसपर प्लाट बेचने शुरू कर दिए हैं। दोनों कालौनियों में निर्माण भी शुरू हो गया। भूमाफिया इतने चालक है की कालौनी में कोई बोर्ड नहीं लगाया है। दोनों कालौनियो में भूमाफियाओं के आफिस बने हुए है ।
कालौनी तक पहुंचने का रास्ता
बताया जाता की क्षेत्र विजयनगर में ही दो दर्जन कालौनिया अवैध है। भूमाफिया भोले भाले लोगों को सभी सुविधाएं और डीडीए से पास होने का झांसा देकर बड़ा खेल कर रहे हैं। इधर बड़े पैमाने पर काटी जा रही अवैध कालोनियों की जिला विकास प्राधिकरण को जानकारी नहीं या फिर विभाग जानबूझकर अनजान बना हुआ है,यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। बताया जाता की विभाग की मिलीभगत से अवैध कालोनियों आबाद हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी भी इसपर कारगार कदम नहीं उठा पा रही है।