उधमसिंह नगर बडी खबर, ऊधमसिंहनगर स्कूल कल रहेगें बंद।मौसम विभाग की चेतावनी पर डीएम ने की घोषणा सितम्बर 10, 2023 KHABAR DHMAKA नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर (खबर धमाका)। जनपद में हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एक से 12 तक के स्कूलों की सोमवार को छुट्टी कर दी गयी है। मौसम विभाग के एलर्ट पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इसकी घोषणा की है।