Latest:
उत्तराखंड

पढे,कौन थी अश्व ” रानी “, पूरे ससम्मान क्यों दी गई भावभीनी विदाई। 2006 से ऊधमसिंहनगर पुलिस की बनी थी शान।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। उधमसिंह नगर पुलिस  में पिछले 23 साल से सेवाएं दे रही पुलिस की शान अश्व ” रानी ”  अब नहीं रही। उनको पूरे ससम्मान के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भावभीन  विदाई दी।

आप सोच रहे होंगे की यह अश्व ” रानी ”  कौन थी,उसे पुलिस अफसरों ने शोक सलामी क्यों दी। दरासल यह नाम पुलिस के दस्ते में शामिल एक घोड़ी का नाम था।गतरात्रि  अश्व “रानी” उसने 23 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली। पुलिस विभाग की मानें तो अश्व ” रानी ” वर्ष 2006 में पंजाब से ट्रेनिंग कर पुलिस विभाग ( घुड़सवार दस्ते ) में अपनी सेवाएं दी जा रही थी।अश्व रानी द्वारा कई महत्वपूर्ण शांति व्यवस्था व वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। अश्व रानी की असामयिक मृत्यु पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में शोक सलामी दी गई।                  एसएसपी  द्वारा अश्व रानी को पुष्प अर्पित किए व सलामी गार्द द्वारा ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई।

error: Content is protected !!