अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियां भी होगी स्वरोजगार में निपुण,केपी गंगवार।भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष ने कराया सिलाई एवं टेलरिंग केंद्र का समापन, दिए प्रमाण पत्र
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास निगम देहरादून द्वारा संचालित एवं महिला एवं बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के माध्यम से संचालित सिलाई एवं टेलरिंग सेंटर खेड़ा बार्ड न0 13 रुद्रपुर का आज भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने बिधिवत समापन कर दिया ।समापन के अवसर पर भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष केपी कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की बच्चियां भी स्वरोजगार में निपुण होकर अपने व अपने परिवार के भरण पोषण में सहायक सिद्ध होंगी । सरकार द्वारा संचालित इस तरह की योजनाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर हर समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। इसी तरह से अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं भी आगे आकर स्वरोजगार से जुड़ेंगी। मोहल्ला खेड़ा में भाईचारा एकता मंच के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती के संरक्षण में चल रहे सिलाई एवं कटिंग सेंटर का आज समापन कर दिया गया तथा केंद्र में प्रशिक्षण ले रही सभी युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर केंद्र के संचालक व भाईचारा एकता मंच के महानगर अध्यक्ष उमेश भारती जिला अध्यक्ष कपिल सिन्हा, वार्ड नंबर 10 की प्रभारी आरती मौर्य, मंजू, आशा मांजल, सहित केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली सभी छात्राएं मौजूद रहीं।