Latest:
उधमसिंह नगर

ट्रांजिट कैंप को अपराध और नशा मुक्त बनाने की inspector सुंदरम की शानदार पहल। कम्युनिटी पुलिसिंग के बल पूरे क्षेत्र के लोगों को जोड़ा थानाध्यक्ष खुद कर रहे मानिटरिंग।अब तक शोसल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के 30 ग्रुप और 1930 लोगों से सीधे जुड़े

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। अपनी ईमानदार और सख्त छपी के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरी करने की पहचान बने चुके ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष निरीक्षक सुन्दरम शर्मा अपनी नई पहल के लिए आजकल काफी चर्चाओं में हैं। अपराध और नशे के लिए बदनाम हो चुके ट्रांजिट कैंप में उन्होंने बदलाव लाने के लिए सीधे जनता तक पहुंच बना ली है। जिसका काफी हद तक असर भी नजर आ रहा है। थानाध्यक्ष के सीधे जनता से जुड जाने और सख्ती की बजह से नशे के धंधे में कभी आयी है,तो अपराधी भी क्षेत्र से पलायन करने लगे हैं।
ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में थाना ट्रांजिट कैंप की यूं रुद्रपुर के नाम से ही पहचान है। लेकिन आबादी और अपराधियों के लिहाज से यह हमेशा चर्चाओं में रहता। इसके पीछे मुख्य बजह यह भी की यह पर रहने वाले ज्यादातर लोग बहार के है। सिडकुल होने की बजह से बाहर से आने वाले ज्यादातर लोग इसी क्षेत्र में रहते हैं, जिनमें कुछ अपराधी भी शामिल हैं। वर्तमान में थाना क्षेत्र में 17 वार्ड और एक गांव में लाखों की आबादी निवास करती। ऐसे में हर अपराधी पर नजर रखना पुलिस के लिए आसान काम नहीं है।पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पूरा पुलिस महकमा हिल गया था।

ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा 

लगातार हो रही घटनाओं को रोकने और नशे पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष ने कम्युनिटी पुलिस का सहारा लिया है। इसके लिए उन्होंने ग्रुप थाना ट्रांजिट कैंप के हर वार्ड में व्हाट्सएप ग्रुप बनवाए हैं। थानाध्यक्ष ने अब तक 30 व्हाट्सएप ग्रुप बनवाकर 1903 सदस्यों को जोड़ा गया है, प्रभारी निरीक्षक द्वारा संपूर्ण थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र को अपराध के हिसाब से 17 वार्ड तथा एक ग्राम सभा में विभाजित किया गया है, वार्ड को अपराध मुक्त किए जाने हेतु प्रत्येक वार्ड में तथा ग्राम सभा में अलग सुरक्षा समिति का गठन किया गया है, सुरक्षा समिति में प्रत्येक वार्ड से सम्मानित सदस्यों को जोड़ा गया है, तथा उसी वार्ड के लोगों को ग्रुप में एडमिन भी बनाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन सहभागिता प्राप्त कर वार्ड में अपराध नियंत्रण करना है, ग्रुप में जोड़ों गए लोगों को ही अपराधियों,नशा तस्करों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को वार्ड सुरक्षा समिति के ग्रुप में जोड़ना का भी आह्वान किया गया,। थानाध्यक्ष ने कहा कि इससे कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम जन सहयोग से थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस अपराध पर अंकुश लगा सकेगी,समिति के सभी सदस्यों का उत्तरदायित्व होगा कि वह अपने वार्ड को अपराध से मुक्त कराने हेतु अपने वार्ड में जन जागरूकता फैलाने का कार्य करेगे तथा इस पुनीत कार्य में ट्रांजिट कैम्प पुलिस को सहयोग प्रदान करेंगे, मुख्यता बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन, यातायात व्यवस्था बनाने,नशे के विरुद्ध, साइबर अपराध तथा महिला सम्बन्धित अपराधो के बारे में जागरूकता फैलायेंगे,यदि आपको किसी भी प्रकार की अन्य आपराधिक गतिविधि अपने आसपास होते हुए दिखाई देती है तथा किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति जिससे आपको यह लगता है कि इसके द्वारा कोई आपराधिक कृत्य भविष्य में किया जा सकता है या आप कोई यह आभास होता है कि जो व्यक्ति मेरे पड़ोस में किराए पर रह रहा है उसका चाल चलन ठीक नहीं है तथा वह अपराधी किस्म का नजर आ रहा है, आप अवश्य पुलिस को 112 या मुझ प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर 9412088605सूचना दें, आपकी सूचना को परम गोपनीय रखा जाएगा, यदि आपके आसपास किसी व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब, गांजा ,चरस, स्मैक, जहरीले इंजेक्शन तथा अन्य किसी नशीले पदार्थ की बिक्री जा रही है, तो उसकी सूचना तुरंत मुझ प्रभारी निरीक्षक को गोपनीय ढंग से देना सुनिश्चित करें, नशे के विरुद्ध अंकुश लगाने में यह आपकी अहम भूमिका होगी, ट्रांजिट कैम्प पुलिस का आपके सहयोग से यह संकल्प रहेगा कि मैं थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र को नशा मुक्त कर सकूं, आशा करता हूं कि आप कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से जन सहयोग देते हुए तथा अच्छी सूचना देते हुए अपना योगदान देते रहेंगे, आपके समिति सदस्यों के सहयोग से मुझे अच्छी सूचनाओं तथा अच्छा जन सहयोग प्राप्त हो रहा है, थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कुछ नशा बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही तथा उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है, जो भी इन लोगों के आसपास में वार्ड समिति के सदस्य निवास कर रहे हैं यदि इनके द्वारा चोरी छुपे फिर भी नशे की बिक्री की जाती है तो तुरंत मुझ प्रभारी निरीक्षक को सूचना देना सुनिश्चित करें, हम वार्ड को जन सहयोग से नशा मुक्त करना चाहते।मेरा आपसे यही विनम्र आग्रह।

प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर*9412088605*

error: Content is protected !!