Latest:
उत्तराखंड

नशे की प्यास बुझाने को दोस्त बन गया कातिल। अपने ही साथी को डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट। पुलिस ने आरोपी को दबोचा,बाइक व मोबाइल बरामद

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। देवभूमि में युवाओं पर चढ़ रहा नशे का कुमार,अब जान लेवा हो चुका है। नशे की तल बुझाने के लिए युवा वर्ग चोरी,लूट यह तक के अपने हाथ खून से रंगे में भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

तीन दिन पहले काशीपुर रोड पर मिले युवक के साथ भी कुछ ऐसी ही अनहोनी हुई है। पुलिस ने जिस कातिल को गिरफ्तार किया है। वह मृतक का दोस्त ही था। दोनों साथ बैठकर गलवेलियां करते थे तो साथ में ही खान,पीना और घूमते भी थे, लेकिन नशे की प्यास बुझाने के लिए अरुण का उसके ही शक्ति नाम के दोस्त ने कत्ल कर खून से हाथ रंग लिए

एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया सुभाष नगर बिलासफर रामफर निवासी अमित वर्मा का 18 वर्षीय फत्र अरूण वर्मा बाइक लेकर अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो नंबर बंद मिला। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। खोजबीन करने पर अरूण का शव अमेनिटी स्कूल के पास जंगल में मिला। मौके पर टूटी हुई हॉकी भी बरामद की गयी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों ने जांच में सीसी टीवी कैमरों के साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली और हत्यारे तक पहुंच गयी। चौबीस घंटे में ही पुलिस ने हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले शक्ति कुमार फत्र विजय कुमार निवासी कीरतफर को प्रीत विहार के पास रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। मृतक का सिम आरोपी ने फैंक दिया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आरोपी नशे का आदि है। घटना के दिन आरोपी ने नशे के लिए पैसा न होने पर अरुण से अपनी बाइक व मोबाइल गिरमी रखने को कहा था, लेकिन अरुण ने इससे इंकार कर दिया, जिससे बौखालाकर आरोपी ने उसके सिर पर हाकी से बार कर दिया जिससे अरूण जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। अरूण चिल्लाने लगा तो उसने बेसबॉल के डंडे से बीस-पच्चीस वार फिर किये। जिससे अरूण की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। अरूण की मौत के बाद वह जेब से मोबाइल निकालकर और मृतक की बाइक को लेकर फरार हो गया। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल, संदीप शर्मा, महेश काण्डपाल, मुकेश मिश्रा, जयप्रकाश, प्रमोद रावत, हेम फुलारा, कैलाश टम्टा, कैलाश सुतेड़ी, महिला कांस्टैबल ममता आर्या, कांस्टेबल दिनेशरावत, दीप चन्द्र, चालक नरेश जोशी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!