Latest:
उत्तराखंड

31 अक्टूबर तक रुद्रपुर क्षेत्र की सभी सड़कें होगी गढ्ढा मुक्त। विधायक शिव अरोरा ने लोनिवि अधिकारियों के साथ की बैठक।बोले विधानसभा में 22 सड़कों का भी जल्द होगा निर्माण

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर रुद्रापुर गड्डा मुक्त अभियान व विधानसभा में चल रहे लोक निर्माण विभाग के कार्यो पर समीक्षा बैठक की । विधायक शिव अरोरा ने बैठक के दौरान कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले रोडो को पूरे प्रदेश में गड्डा मुक्त बनने का निर्देश दिया जिसके निमित आज लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की , विधायक बोले पीडब्ल्यूडी ने बैठक के दौरान बताया कि विधानसभा में काफी जगह चिन्हित कर उनको गड्डामुक्त बनने के लिये टेंडर प्रक्रिया में लगा दिया है और कुछ टेंडर लगने बाकी है जिसमे बिन्दुखेड़ा रायपुर मार्ग, अटरिया सिडकुल मार्ग, भुरारानी गेट से छतरपुर मार्ग, गाबा चौक से मॉडल कॉलोनी, पीएससी 46 , काशीपुर बाईपास रोड, आरएएन स्कूल रोड सहित अन्य मार्ग शामिल हैं विधायक बोले इस अभियान में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सभी रोडो को 31 अक्टूबर तक गड्डामुक्त करने का लक्ष्य है , साथ ही इसके अलावा अन्य कोई क्षतिग्रस्त मार्ग गड्डामुक्त होना है उसको जनता द्वारा संज्ञान में लाया जायेगा तो उसको भी पूरा किया जायेगा । इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा वर्तमान में जो सड़के काफी जर्जर हालत में है और उनके पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन या वित्त स्वीकृति हेतु लंबित है उनको भी एक बार गड्डामुक्त करवाया जायेगा ।

वही विधायक शिव अरोरा ने बैठक के दौरान विधानसभा रुद्रपुर के अंतर्गत गतिमान कार्य व आगामी समय मे होने वाले कार्य पर भी समीक्षा की जिसमे मुख्य रूप से एनएच 87 जिसमे सोनिया होटल से जिला अस्पताल तक 71 करोड़ की लागत से दोनों ओर पैदल मार्ग लाइट ग्रीनरी, सुंदर मार्ग निर्माण हेतु UIDF को प्रस्ताव भेजा गया है जो शासन स्तर पर है जिसकी स्वीकृति होते ही रुद्रपुर शहर को एक सुंदर अत्यधिक सुविधाओं से पूर्ण मार्ग का निर्माण होने से शहर के लिये बहुत बड़ी सौगात होगी, साथ ही काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण का कार्य जिसमे 2. 90 करोड़ की लागत से पहले चरण की पोल शिफ्टिंग व अन्य विभागों के कार्य हेतु प्रस्ताव वित्त हेतु जा चुका है जाम से निजात हेतु इसका निर्माण आने वाले समय मे बहुत महत्वपूर्ण है , वही किच्छा बाईपास रोड में दोनों ओर टाइल्स रोड हेतु 4.50 करोड़ प्रस्ताव शासन स्तर पर है, अटरिया सिडकुल मार्ग निर्माण हेतु कार्य शासन स्तर पर है, साथ ही महतोष नवाबगंज मार्ग चौड़ीकरण जिसके लिये केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी प्रयास कर रहे हैं इसको प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है जिसका निर्माण CIRF के माध्यम से 10 करोड़ की लागत से होना है, वही राज्य योजना में बात करे तो कैम्प रोड चामुंडा मंदिर तक चौड़ीकरण होकर निर्माण कार्य वित्त स्वीकृति हेतु जा चुका है, ट्रांजिट कैम्प में दुर्गा मंदिर के पास रोड निर्माण वित्त स्वीकृति हेतु लंबित है, प्रीत बिहार शनिमंदिर के पास रोड निर्माण टेंडर प्रक्रिया में है, सिद्दू बार रोड निर्माण टेंडर प्रक्रिया में है, बिगवाड़ा दक्ष मार्ग का प्रस्ताव द्वित्तीय चरण में है, हौंडा एजन्सी के पीछे गुरुद्वारा के पास रोड निर्माण टेंडर प्रक्रिया में है, विधायक शिव अरोरा ने जानकारी दी ऐसे 22 रोड के प्रस्ताव टेंडर से लेकर वित्तीय प्रकिया में है उन्होंने कहा अब बरसात रुक गयी है तो निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगे , विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारा प्रयास है कि जल्द ही कार्य धरातल में नजर आएंगे उन्होंने जानकारी दी छोटे बड़े प्रस्ताव मिलकर लगभग 150 करोड़ के प्रस्ताव पर कार्य चल रहा है यह महज़ डेढ़ साल के कार्यकाल में उनके प्रयास से हुआ । विधायक शिव अरोरा ने कहा इस गड्डामुक्त अभियान पर वह स्वयं मोनिटरिंग करेगे ओर जगह जगह जाकर कार्य का धरातल पर निरक्षण करेगे ओर कार्य व कार्यो की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो इसके लिये किसी भी प्रकार की शिकायत अति है तो उक्त ठेकेदार से लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जायेगी। विधायक शिव अरोरा ने बोला बरसात रुकने के बाद अब लगातार क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सहित अन्य योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो जायेगे । विधायक शिव अरोरा ने कहा वह कार्य करने में विश्वास रखते हैं उनके कार्य नजर आते हैं पहले घोषणाएं नजर आती थी धरातल पर जनता को परिणाम नही मिलते थे लेकिन अब समय परिवर्तित हुआ है और समय के साथ कार्य करने का तरीका भी बदला है , वह बोलने में नही कार्य करने के लिये जाने जाते हैं जनता ने उनको सेवा के लिये चुना है और दायित्व को वह पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं । इस दौरान पीडब्ल्यूडी से अधिशासी अभियंता विनोद डोबरियाल, इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद, जेई हरीश बसेड़ा, जेई सेमवाल, जेई सचिन कुमार व मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!