काशीपुर में आरओबी पर तारीख पर तारीख। जनता गुस्से में, आमने-सामने आए कांग्रेस-भाजपा के विधायक।एक विधायक ने लगाई तारीख,दूसरा बोला जनता को कर रहे गुमराह
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। काशीपुर के बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी को लेकर मिल रही तारीख पर तारीख से जहां काशीपुर वासियों के सब्र का बांध टूटने लगा है तो वही अब अंतिम दौर में पहुंच गए इसके निर्माण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कल जब अपने कार्यकाल में इसके निर्माण के पूरा होने की 15 दिसम्बर तारीख बताई तो जनता में एक बार फिर प्रश्न उठ गया कि क्या यह अंतिम डेट होगी। आज इसी को लेकर जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान भी कांग्रेस नेताओं के साथ काशीपुर मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरओबी के निर्माण में देरी से जनता त्रस्त हो चुकी है। यदि 15 दिसम्बर तक यदि आरओबी का निर्माण नही हुआ तो कांग्रेस द्वारा उनके निवास के बाहर धरना दिया जाएगा। आज विधायक आदेश चौहान आरओबी को लेकर गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बाबजूद इसका निर्माण नही हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आरओबी को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर दी गई है। जबकि अभी तक रेलवे की संतुति ही नहीं मिली है। यदि हम कार्यदायी संस्था की माने तो उनका कहना है कि रेलवे की संतुति मिलने के दो माह बाद आरओबी कार्य पूरा किया जा सकता है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं है कि रेलवे की स्वीकृति कब आयेगी तो 15 दिसंबर की तारीख कैसे दी गई? काशीपुर की जनता को गुमराह किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज जोशी एड, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, संदीप सहगल एड, नितिन कौशिक, हिमांशु लम्बरदार, मौ. शहजाद आदि मौजूद रहे।