गदरपुर में IIFL फाइनेंस कंपनी ने हड़पा लाखों का सोना। पीड़ित ने थानाध्यक्ष पर लगाया केस वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप। पहले भी कई लोगों का सोना हड़कंप चुकी फाइनेंस कंपनी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। गोल्ड लोन के नाम से खुली फाइनेंस कंपनियां लोगों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा कर रही है। जगह जगह कुकुरमुत्तों की तरह खुली फर्जी कंपनियों में काला धन खपाया जा रहा है,तो बोले भाले लोगो का सोना भी हड़पने के मामले आ रहे हैं।
गदरपुर के मुख्य बाजार में खुली IIFL फाइनेंस कंपनी में तो इस तरह के कई मामले समाने आ चुके। पिछले महीने एक ग्रंथी का सोना हड़पने पर जमकर हंगामा हुआ था,तो अब रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा निवासी विश्वजीत मंडल ने फाइनेंस कंपनी पर करीब 10 लाख का सोना हड़पने का आरोप लगाया है। विश्वजीत के मुताबिक उसने 06 जुलाई 2023 को कंपनी से 134000 का गोल्ड लोन लिया था। बदले में उसने करीब 10 लाख का सोना बैंक में जमा किया था।
विश्वजीत के मुताबिक एक माह बाद उसने बैंक से लिया गया लोन ब्याज समेत चुकता कर दिया, उसने जब अपना सोना वापिस मांग तो बैंक मैनेजर ने कहा की सोना उसने गलाकर बेच दिया है। विश्वजीत के नाराजगी जताने पर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने उसे पुलिस से पकडबा दिया। आऱोप है कि पुलिस ने उसे दो दिन तक विना किसी आरोप के थाने में बैठाए रखा है। इधर दो दिन बाद पीड़ित की पत्नी ने जब जिला मुख्यालय पर अधिकारियों से शिकायत की तो उसे छोडा गया। पीड़ित ने एक माह पहले मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की तो जांच की जिम्मेदारी गदरपुर थानाध्यक्ष को सौंपी गई। पीड़ित के मुताबिक थानाध्यक्ष का उसके पास दो बार फोन आया, आरोप है की थानाध्यक्ष सोना हड़पने वाले फाइनेंस कंपनी प्रबंधन पर कार्यवाही के जगह उसपर केस वापस लेने का दबाव बना रहे। पीड़ित ने बैंक मैनेजर पर भी धमकाने का आरोप लगाया है।
IIFL फाइनेंस कंपनी की गदरपुर शाखा
बताया जाता की फाइनेंस कंपनी कई भोलेभाले लोगों का सोना हडप कर चुकी है। पुलिस भी लोगों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करती है, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। पीड़ित इस मामले में जिलाधिकारी और एस एसपी से शिकायत करने की तैयारी कर रहा है।