Latest:
उधमसिंह नगर

जनता का दुख मेरा दुख,जब तक मेरे शरीर में सांस तब तक लडुगां जनता की लड़ाई, शुक्ला। पूर्व विधायक ने सादगी से मनाया 54 वांं जन्मदिन

नरेन्द्र राठौर 

किच्छा(खबर धमाका)। उधमसिंहनगर जिले की किच्छा विधानसभा में विगत दिनों हाईकोर्ट के निर्देश पर की दुकानों घरों को उजाड़ा गया एवं नगलावासियों को उजाड़ने के पूर्व में जारी आदेश को देखते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपना 54 वां जन्मदिन सादगी से मनाने का निर्णय लिया, लेकिन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना और भाजपा नेता हरविंदर चुघ द्वारा उनके कार्यालय पर नेत्र शिविर का महाराजा अग्रसेन अस्पताल रुद्रपुर के सहयोग से आयोजन किया। जिसमें 150 से अधिक मरीजों की नेत्ररोग विशेषज्ञ ने जांच की और 18 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत आने पर अस्पताल प्रशासन ने निःशुल्क ऑपरेशन का आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जैसे किच्छा ,पंतनगर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह नोटिस दिये गए और कई जगह कार्रवाई भी गई थी जिसके बाद मैंने अपने द्वारा जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये थें लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके आग्रह पर शामिल हुआ। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता मेरे लिए मेरा परिवार है उनका दुःख मेरा भी दुःख है जब तक मेरे शरीर में सांस है तब तक मैं अपने विधानसभा की जनता की लड़ाई लड़ते रहूंगा। वही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर लालकुआं अंबेडकर पार्क में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शुभारंभ किया जहां आयोजक मंडल द्वारा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर एवं खाटू श्याम जी की प्रतिमा भेंटकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के दीर्घायु की कामना की। कार्यकर्ताओ ने किच्छा कार्यालय , लालपुर, पंतनगर एवं शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण स्वास्थ्य शिविर एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन कर एवं गतिविधियों में शामिल होकर अपने नेता राजेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया।जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना,जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, रिंकू लूथरा, लक्ष्मण खुगगर, कुंदन लाल खुराना, कश्मीरी लाल गुलाटी, विनोद बंसल, राजू सेतीया, संजीव खन्ना, ओम तनेजा, राम अवतार अग्रवाल, सुभाष तनेजा, सुरेंद्र चौधरी, किशन गोयल, प्रदीप पुजारा, विनोद बंसल, सुनील अग्रवाल, साहिल मित्तल, नंदलाल अग्रवाल, पूर्व जिला महामंत्री किसान मोर्चा नारायण पाठक,आत्मा परियोजना ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत वर्मा,मयंक तिवारी,अंकित पाठक,मोहन तिवारी,हरविंदर सिंह चुग,मंगत चुग,मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना,हिमांशु शुक्ला,मोहन तिवारी, करन चीमा,मोहित मिश्रा,अजीत पाठक,त्रिलोक सिंह नेगी,गोल्डी गोराया,अमित मदान, इकबाल मालिक,धीरज सिंह,राजेश कश्यप,शिव कुमार यादव,शिवम त्रिपाठी,जितेंद्र गौतम,नितिन चरण,सचिन चरण,विशाल गुप्ता,जानू लूथरा,राजीव त्यागी,चंदन जैसवाल,महेंद्र वाल्मीकि,सचिन शर्मा,अमृत पाल रंधावा, भरत मिश्रा, रज्जी कोली,राकेश गुप्ता,राजकुमार गगनेजा,नरेंद्र ठुकराल,प्रवीण तिवारी,अभिजीत पाठक,धर्मराज जैसवाल,हारून मालिक,महेंद्र पाल,संजीव पांडे, सुनील शुक्ला,वीरेंद्र यादव, जिंदू प्रधान,अजय सहनी,सावन सिंह,परमजीत सिंह,संदीप अरोरा,नितिन गुप्ता,जसबीर सिंह उप्पल,आलोक राय,दीपा राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!