दीने तामील हासिल करने गई नाबालिग पर मदरसें में छल। पहले छेड़छाड़ की फिर जबरन निकाह की कोशिश। दो महिलाओं समेत पांच पर केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर मदरसा में तामील हासिल करने गई 17 बर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने व जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने तथा शादी से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने एवं ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
विजयनगर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसने अपनी 17 बर्षीय नाबालिग पुत्री दीने तालीम हासिल करने व सिखाने के लिये थाना साबिक स्थित मदरसा में जाती थी। वहां पर मदरसे के जिम्मेदार व देखरेख करने वाले फैसल पुत्र जहूर निवासी महुवाखेडागंज आते जाते उसकी पुत्री को परेशान करते, तथा ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करते। उसकी पुत्री ने डर की वजह से कोई भी बात घर पर नहीं बतायी, जिस कारण आरोपी फ़ैसल के हौंसले बुलन्द हो गये। 04 अक्टूबर 2023 को उसकी पुत्री मदरसे में गयी थी, तो वहां पर फैसल उसकी पुत्री को डरा धमकाकर दोपहर करीब 01:00 बजे जबरदस्ती अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गया। फैसल उसकी पुत्री को अपने चाचा के घर लक्ष्मीपुर पट्टी ले गया। वहां पहले से मौजूद फैसल की मां शमा, फैसल के पिता जहूर, फैसल की बहन अर्शी व फैसल का भाई बिलाल, निवासीगण महुवाखेडागंज, एवं फैसल का बहनोई आदिल निवासी जसपुर थे। सभी ने उसकी पुत्री की बिना मर्जी के उसका निकाह फैसल के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसकी पुत्री ने निकाह करने से मना कर दिया, तो सभी लोगों ने बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी दी। घर आकर उसकी पुत्री ने घटना की सारे बाते अपने परिवार वालों को बतायी। पीड़िता ने बताया कि मदरसे में दीन की पढ़ाई सीखने के नाम पर नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जाती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी फैसल, शमा, अर्शी, बिलाल, आदिल के खिलाफ धारा 363, 366, 384, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।