पढे, ऊधमसिंहनगर में कहा पकड़ा गया प्रतिबंधित पालिथीन का गोदाम। रुद्रपुर के तेजतर्रार एसडीएम की अगुवाई में मिली सफलता, दुकानदार पर लगा लाख जुर्माना
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के नगर पंचायत लालपुर में रुद्रपुर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने किराने की दुकान पर छापेमारी कर चार सौ ग्यारह किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की। टीम ने दुकान स्वामी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
मंगलवार को एसडीएम रुद्रपुर प्रत्युष कुमार की अगुवाई में राजस्व व नगर पंचायत की टीम ने बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। इससे व्यापारियों में हड़कंप है। छापेमारी के दौरान टीम ने ओम बापू प्रोविजन में चार सौ ग्यारह किलो सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ी। नगर पंचायत लालपुर के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि ओम बापू प्रोविजन स्वामी किशन सेतिया पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा अन्य चार दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना किया गया है। टीम में नायाब तहसीलदार भरत लाल, नोनीराम, कपिल, विक्रम, अनुज, आदि कर्मचारी रहे।