Latest:
उधमसिंह नगर

प्रीत बिहार में घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली। कालौनी के लोगों ने बैठक कर जताई नाराजगी। मंगलवार को कप्तान का करेंगे घेराव पथराव, फायरिंग व आगजनी का मामला

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के प्रीत बिहार क्षेत्र में रविवार को हुई फायरिंग, पथराव व आगजनी की घटना से लोग दहशत में हैं। आरोपियों की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी न होने पर कालौनी के लोगों बैठक कर नाराजगी जताई। लोगों ने मंगलवार को एसएसपी का घेराव करने की बात कही है।
सोमवार को देर शाम वार्ड नंबर 25 की ग्रेटर कैलाश, ब्रह्मदेव व आन्नद बिहार कालौनी के लोगों की बैठक आयोजित हुई। लोगों का कहना था कि रविवार को जिस तरह मामूली सी बात बदमाशों ने एक दुकानदार से मारपीट, फायरिंग, पथराव और आगजनी की घटना की है,उसे सभी लोग सहमें हुए हैं। पुलिस 24 घंटे भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है,जो अपने आप में बड़ी बात है। ऐसा लग रहा की पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। जबकि इससे पहले भी उक्त लोग कालौनी में की घटनाएं कर चुके हैं। बैठक में तय हुआ की तीनों कालौनियों के सभी लोग मंगलवार को एसएसपी का घेराव करेंगे। जिसमें आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, शीघ्र गिरफ्तारी मांग की जायेगी, साथ ही क्षेत्र में चौकी की स्थापना की भी मांग होगी। लोगों का कहना था कि उनका क्षेत्र यूपी बार्डर से सटा हुआ है। कोतवाली वहां से काफी दूर है।अक्सर यूपी के अपराधी यह पर घटनाओं को अंजाम देते हैं।और पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में चौकी की स्थापना की जाए।
इस दौरान मुकेश कुमार ,विजय कुमार,रजत कश्यप,हरी दत्त,मंजीत सिंह, महेन्द्र सिंह,राम कुमार, पुरुषोत्तम राजपूत,हरीश भट्ट, राहुल पाल, पंकज कुमार,दीपक मौर्या, रामवीर यादव,बसंत शर्मा,भीम सिंह,हरिप्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!