ऊधमसिंहनगर में 15 वर्ष पहले हुए हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार।50 हजार का ईनाम था घोषित।पैसे के लालच में नौकर ने मालिक की पेंचकस से गोदकर की थी हत्या।एसएसपी बोले कानून के साथ लंबे,नहीं बचेगा कोई अपराधी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर( खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में पैसे के लालच में मालिक की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 15 वर्ष बाद ढूंढ निकाला है। आरोपी पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।अप्रेशन प्रहार के पुलिस को मिली सफलता पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बाजपुर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए है अपराधियों को दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने कहा की पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं, कोई भी अपराधी चाहे वह कितना भी शातिर और बड़ा हो पुलिस के हाथ से नहीं बच सकता।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की 03 दिसंबर 2008 को बाजपुर के गांव थापा नगला वीरपुर एक बहुत ही दर्दनाक हत्याकांड हुआ था। गांव के सामंती सिंह पुत्र जयराम ने तहरीर देकर बताया की राजवीर पुत्र रामप्रसाद चक्की चलाता है।उसकी चक्की पर राज उर्फ राजू निवासी बिहार नौकरी करता था। राज ने रात को अपने मालिक राजवीर को चारपाई से बांधकर पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी है।और फरार हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की काफी तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। फरार आरोपी पर दस हजार का ईनाम, उसके घर की कुर्की भी की गई थी। आरोपी के लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने से कोर्ट में मफरुरी दाखिल कर दी गई थी।इधर इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक ने आरोपी पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।अप्रेशन प्रहार के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जनवरी में आरोपी के केरल में होने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया।
हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसएसपी मंजूनाथ टीसी
एसएसपी के मुताबिक 10 अक्टूबर को एसओजी प्रभारी भुवन चंद जोशी के नेतृत्व में टीम फिर केरल पहुंची,जहां से आरोपी के पश्चिम बंगाल भागने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर एसओजी टीम ने पश्चिम बंगाल जाकर आरोपी राजू उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए टीम की पीठ थपथपाई है।