बडी खबर, सितारगंज हादसा, बस स्वामी गिरफ्तार विना परमिट के दौड़ रही थी,बस में क्षमता से ज्यादा भरे थे बच्चे। चिन्ड्रन डे पर नानकमत्ता से लौटते से हुआ था हादसा,एक शिक्षक व बच्चे की हुई थी मौत।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में चिल्ड्रन डे के दिन हुए हादसे पर एक्शन शुरू हो गया। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ।बस विना परमिट के दौड़ रही थी,तो बस में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाया गया था, पुलिस ने बस के स्वामी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सितारगंज कोतवाल भारत सिंह के मुताबिक चिन्ड्रन डे कोतवाली क्षेत्र बच्चों से भरी बस पलट गरी थी, जिसमें एक छात्र और टीचर की मौत हो गयी थी,कई बच्चे घायल हुए थे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया था,बस किच्छा में सुधी राम बैन गर्ल्स स्कूल के बैठे हुए थे,इधर जांच में पता चला की बस विना परमिट के ही सड़क पर दौड़ रही थी,बस में क्षमता से ज्यादा बच्चों को भी बैठाया गया। बताया की बस में सीटों के अलावा बैंच डालकर भी बच्चे बैठे हुए थे,जांच में सामने आयी लापरवाही पर पुलिस ने बस के स्वामी वेद प्रकाश पुत्र रंजीत निवासी बसगर शक्तिफार्म ऊधमसिंहनगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337,338,304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में 120बी की बढ़ोत्तरी की गयी है।