Latest:
उधमसिंह नगर

मेयर साहब,30 फिट के रास्ते पर 12 फिट की सड़क क्यों।अटरिया मंदिर रोड निर्माण में चौड़ाई कम करने पर मेयर को घेरा।कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले हो रही कमीशनखोरी।बोले रामपाल माता तुम्हें माफ नहीं करेगी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर में अटरिया मंदिर तक जाने वाले रोड की चल रही निर्माण की तैयारियां के बीच बखेड़ा खड़ा हो गया।मेयर रामपाल सिंह ने जब मार्ग निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया,तो कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मंदिर कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा समेत क्षेत्र के लोगों ने मार्ग की चौड़ाई कम करने पर हंगामा कर दिया।

कांग्रेस महानगर सीपी शर्मा ने कहा की मेयर बनने से पहले रामपाल ने चुनरी बांधकर मन्नत मांगी थी,कि वह जीतने के बाद अटरिया माता मंदिर की सेवा और विकास करेंगे, लेकिन पांच साल तक माता के मंदिर को आने वाले रोड की हालत बद से बद्तर रही। उन्होंने जब मांग उठाई तो पांच साल में मेयर को अटरिया रोड निर्माण की सुध आयी। उन्होंने कहा अब पता चला कि सिर्फ 12 फिट का रोड डाला जा रहा। जबकि 25 फिट का रोड पास है। उन्होंने कहा कि कालौनी के लोग भी अपना अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं, लेकिन मेयर12 फिट के रोड पर ही अढे है,यह सब कमीशनखोरी के चलते हो रहा। शहर में यह खेल खूब खेला जा रहा। उन्होंने कहा की माता रानी मेयर को कभी माफ नहीं करेगी। वह इस मामले में नगर आयुक्त और डीएम को पत्र सौंपकर जांच की मांग करेंगे, जरुरत पड़ी तो सीएम को भी पत्र भेजकर शिकायत की जायेगी। मनमानी नहीं चलने दी जायेगी।कांग्रेस महानगर ने कहा कि यदि उनका मेयर बना तो माता का बड़ा द्वारा बनाया जायेगा।

अटरिया मंदिर के सचिव अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष मंदिर में लगने वाले मेले में माता के गोले में लाखों लोग यह पहुंचते,22 फिट के रोड पर माता का डोला और लाखों लोग कैसे आएगें। उन्होंने कहा की अटरिया मंदिर के लिए 30 फिट का रोड है। कुछ जगहों पर अतिक्रमण है, जिन्हें लोग स्वयं हटाने को तैयार हैं। इसके बाद भी 12 फिट का रोड डालकर मनमानी की जा रही है।

error: Content is protected !!