हत्या नहीं, झगड़े में छत से गिरकर हुई हुई थी नेकपाल की मौत। मृतक के बहन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस आरोपी पर लगाया धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप
- नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर के भदईपुरा में जिस नेकपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या करने की खबर समाने आई थी। उसमें नया मोड़ आ गया। मृतक की बहन ने एक व्यक्ति पर झगड़े के बाद मृतक को नीचे धक्का देकर गिराने का केस दर्ज कराया है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले भदईपुरा में एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। उसके सिर से खून बहने की बजह से हत्या करने की खबरें भी चली थी। युवक की पहचान नेकपाल पुत्र रामभरोसे के रुप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत की सही बजह साफ नहीं हो पाई थी।इधर इस मामले मामले पुलिस ने नागेश साहनी निवासी भदईपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक मृतक की बहन ममता पत्नी चंद्रपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें राकेश साहनी पर छत पर झगड़े के दौरान उसकी भाई को धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाया है। जिसके चलते नेकपाल की मौत हुई थी।