उधमसिंह नगर

नवरात्रि पर समाजसेवी सेवी संजय ठुकराल ने कन्या पूजन कराकर लिया आर्शीवाद

संजय ठुकराल ने कन्या पूजन कराया

रुद्रपुर (खबर धमाका)। नवरात्रि के अंतिम दिन क्षेत्र में जगह जगह कन्या पूजन किया गया। प्रमुख समाजसेवी संजय ठुकराल ने दुर्गा नवमी के पावन पर्व पर साईं विहार रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी फ़ेस -1 कीरतपुर मे जागरण उपरांत विधिवत रूप से सोसाइटी पार्क में कन्या पूजन कराया इस अवसर पर संजय ठुकराल ने अपने हाथों से कन्याओं को भोजन कराया एवं दक्षिणा फल आदि भी भेंट स्वरूप प्रदान की एवं कन्याओं के समूह द्वारा आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सोसाइटी पार्क में सोसाइटी वासियों ने उनका फूल मालाओं और पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं उनके बड़े भाई राजकुमार ठुकराल जी द्वारा कराए गए सोसाइटी में विभिन्न कार्यों की विस्तार से चर्चा की और उनकी सराहना भी की इस समय वहाँ पर अरविंदर चीमा जी ,कंबोज जी ,प्रवीण जी ,मोरिया जी ,श्री राम जी ,थापा जी ,बिज़य दास जी ,विजय शर्मा जी ,एडवोकेट एस एन वर्मा जी (सचिव RWA ) ख़ुशहाल भंडारी जी ,अजय बेरी जी ,जोगिंदर जी एवं सोसायटी के समस्त निवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!