Latest:
उधमसिंह नगर

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के अथक प्रयास से जमरानी बांध को मिली वित्तीय स्वीकृति,योगेश। सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने जताई खुशी, पीएम का जताया आभार

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने जमरानी बांध को 1730 करोड़ की केन्द्रीय वित्त स्वीकृत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री भट्ट लगातार इसका प्रयास कर रहे थे,उनकी मेहनत रंग लाई है।

श्री वर्मा ने जारी बयान में कहा कि भारत सरकार में रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट के #ड्रीम प्रोजेक्ट जमरानी बाँध को केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का आभार। उन्होंने कहा कि 2019 मे सांसद बनते ही  अजय भट्ट ने पहले सत्र में ही जमरानी बांध का मुद्दा मा. संसाद  अजय भट्ट जी द्वारा उठाया गया था। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट  के भागीरथ प्रयासों से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कैबिनेट द्वारा बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने पर मंजूर किया और अगले 5 वर्षों में इस बांध का निर्माण कार्य पूरा होगा । इससे हल्द्वानी समेत् कई इलाकों मे पानी की समस्या का भी समाधान् होगा। सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ने मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  एवं मा. सांसद  अजय भट्ट  का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!