बाजपुर सीएचसी की डाक्टर दम्पत्ति के खिलाफ बैठी जांच,दोनों सीएमओ कार्यालय से अटैच। पढे, दोनों पर क्या लगे हैं आरोप
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दंपत्ति चिकित्सक द्वारा मरीजों और आशा वर्कर्स के साथ की गई अभद्रता के मामले पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए महिला चिकित्सक और उनके अधिकारी पति पर कार्यवाही करते हुए उन्हें रुद्रपुर स्थित सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला चिकित्सक डॉ मधु माथुर और सीएमएस डॉ पंकज माथुर को हटाए जाने से आशा वर्कर्स में हर्ष व्यक्त किया।बीते माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक डॉ मधु माथुर द्वारा एक गर्भवती महिला को उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत होने की बात कही गई थी जिसको लेकर गर्भवती महिला और उसके परिजनों के साथ-साथ महिला चिकित्सक ने आशा वर्कर्स के साथ भी अभद्रता की थी गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत होने की जानकारी महिला चिकित्सक द्वारा दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश बना हुआ था। जिसको लेकर विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने धरना प्रदर्शन और उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेज कर कार्यवाही की मांग की थी। सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने अग्रिम आदेशों तक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर और महिला चिकित्सक डॉ मधु माथुर को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।इस दौरान उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने कहा यदि महिला चिकित्सक और सीएमएस को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया तो आशा वर्कर्स इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी।वहीं सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया दंपति चिकित्सक को बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटकर सीएमओ कार्यालय में अटैच किया गया है लेकिन मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।