46वीं पीएसी,यूएस नगर, 31वीं पीएसी व आईआरबी द्वितीय ने नॉकआउट प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। 21वीं प्रादेशिक अंतर वाहिनी वॉलीबाल क्लस्टर की हैंडबाल प्रतियोगिता में 46वीं पीएसी, यूएस नगर, 31वीं पीएसी व आईआरबी द्वितीय ने नॉकआउट प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सोमवार को 46वीं वाहिनी में तीन दिनी 21वीं प्रादेशिक अंतर वाहिनी पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने किया। तीन दिनों तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस की 16 टीम में 10 जिले, पांच वाहिनी व जीआरपी उत्तराखंड के कुल 308 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने वॉलीबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, टीटी, सेपकटाकरा और योग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि के समक्ष उद्घाटन मैच में 46वीं वाहिनी पीएसी व जिला चंपावत के मध्य हैंडबाल प्रतियोगिता का मुकाबला किया गया, इसमें 46वीं वाहिनी पीएसी विजयी रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, 31वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी प्रथम व द्वितीय, 46पीएसी, टिहरी गढ़वाल व चंपावत की नॉकआउट प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त कर अगले चरण में प्रवेश किया।
बास्केटबाल स्पर्धा में 31पीएसी, 40पीएसी, आईआरबी प्रथम व आईआरबी द्वितीय व नॉक आउट प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहां 46वीं वाहिनी के सेनानायक पंकज भट्ट, उप सेनानायक डॉ. हरीश वर्मा, शिविर पाल अजय कुमार आर्य, निरीक्षक खुशाल सिंह आदि थे।