रुद्रपुर मेयर पर भाजपा नेता ने लगाया उपेक्षा का आरोप। बोले वार्ड की हुई उपेक्षा,प्रस्ताव के बाद भी नहीं लगी दलित स्वतंत्रता सेनानी एकराम आर्य की प्रतिमा। इससे पहले दलित पाषर्द रंजीत और जितेन्द्र यादव भी खोल चुके हैं मोर्चा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। मेयर रामपाल सिंह पर अब भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक और वार्ड नंबर 22 के भाजपा पाषर्द पति रामकृष्ण कोली ने बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने जारी वयान में वार्ड की पूरी तरह अनदेखी का आरोप लगाया है,तो अनुसूचित जाति के स्वतंत्रता सेनानी एकराम आर्य पार्क में उनकी प्रतिमा प्रस्ताव पास होने के बाद भी न लगाने का आरोप लगाया है।
रामकृष्ण कोली ने मुताबिक उसके वार्ड में मेयर राम पाल ने अपने कार्यकाल के शुरू से अंत तक उपेक्षा की है। उन्होंने जो प्रस्ताव दिए थे, उनमें 10 प्रतिशत काम नहीं हुए। उनके क्षेत्र सड़कें टूटी पड़ी है,लोग परेशान हैं।उनके वार्ड में स्वतंत्र सेनानी एकराम आर्य जी का पार्क है। जिसमें अष्ट धातु की मूर्ति लगाने के लिए उन्होंने प्रस्ताव नगर निगम की बोर्ड बैठक में लिया था,जो पास भी हो गया था, लेकिन मेयर ने प्रस्ताव पास खारिज कर दिया। आज तक मूर्ति की स्थापना नहीं की है, उन्होंने कि यह अनुसूचित जाति के लोगों के साथ घोर उपेक्षा है। ऐसे मेयर को समाज के लोग माफ नहीं करेंगे।
इससे पहले वार्ड 36 के पाषर्द रंजीत सागर ने भी मेयर पर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है। मेयर ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में 112 कामों के निकाले गए टेंडरों में गरीब, अनुसूचित जाति क्षेत्रों की घोर अनदेखी की गयी है। जबकि अपने चहेते पाषर्दों को बड़ा बजट दिया गया है। जो मेयर के गले की फांस बन गया है।