विजडम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। गंगापुरमार्ग स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर, सांस्कृतिक, धार्मिक और बच्चों द्वारा मनमोहक ‘प्रस्तुति प्रस्तुत की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन, (सरस्वती) के साथ विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह पटवाल सहप्रबन्धक रोशन अरोरा, सचिव सुधा पटवाल, अतिथि भारत लाल साह, एवं सत्यप्रकाश चौहान, विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह रौतेला तथा उषा मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा फैशन शो के माध्यम से उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया। उतराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों राज्य का इतिहास जिलो के माध्यम से बताया जिसमे मुख्य जिलों को प्रतीक चिन्ह तथा चार धाम विशेष रूप से सराहनीय रहा। बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, जलकी खुद्धता, सड़क सुरक्षा, खेल पिरामिड, विभिन्न भोजन स्टॉल पहाडीव्यंजन, आदि के स्टॉल मुख्य रूप से प्रदेशनी में लगे थे। अन्त में कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “आदर्श रामलीला मंचन के साथ शुरू हुआ। रामलीला की मुख्य निर्देशिका श्रीमती निधि पाण्डेय के निर्देशन में शुरू हुआ। आदर्श रामलीला मंचन में श्रीराम, सीता, रावण के पाठ को देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रीमती अंजति रावत, आकृति, प्रोमिष्ठा ने संयुक्त रूप से किया ! रामलीला में महानिदेशिका के रूप में श्रीमती गीता अधिकारी, प्रेमलता सिंह तथा सूझी मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सुन्दरम शर्मा थाना प्रभारी ट्रांजिट कैम्प, सरोजनी रावत, नरेन्द्ररावत श्रीमती देवली देवी, सुधांशु, परवल, दीपक पाण्डेय, महेन्द्र कुमार, आयुष दत्ता (रावण) मोहित कुंवर (दशरथ) देवमण्डल, टीना दास आदि अभिभावक उपस्थित थे।