स्वर्ण पदक से पुरुस्कृत छात्रा अमृता शुक्ला को वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने किया सम्मानित
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से पुरुस्कृत छात्रा ग्राम बागवाला निवासी अमृता शुक्ला पुत्री डा. हरिद्वार शुक्ला तथा श्रीमती अस्मिता शुक्ला व पल्लवी ठुकराल पुत्री राधे रमन ठुकराल व रेनू ठुकराल को उनके आवास पहुंचकर बुके भेंट कर ,पगड़ी पहनाकर तथा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री चुघ ने कहा कि अमृता शुक्ला तथा पल्लवी ठुकराल को पंतनगर विश्वविद्यालय के पैंतीसवे दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 2022-23 के अकेडमी सत्र में स्वर्ण पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया। अमृता शुक्ला को बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) में स्वर्ण पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जबकि पल्लवी ठुकराल को बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी में उच्चतम अंकों में पहला स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्त कर छात्रा अमृता शुक्ला तथा पल्लवी ठुकराल ने सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। समस्त छात्र छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेकर स्वयं को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। श्री चुघ ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है सिर्फ इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की। श्री चुघ ने अमृता शुक्ला व पल्लवी ठुकराल के राष्ट्रपति से पुरस्कृत होने पर उसके माता पिता सहित सभी परिजनों को बधाई दी। इस मौके पर यश ठुकराल, शुभम ठुकराल, रामगोपाल ठुकराल, माधव ठुकराल, पूजा ठुकराल, शमिता ठुकराल, लीलावती शुक्ला, अमिताभ शुक्ला, ग्राम बागवाला उप प्रधान योगेश तिवारी, राज कोली आदि मौजूद थे।