Latest:
उत्तराखंड

दोस्त ही निकाल चोर,साथियों के साथ उड़ा दिए चार लाख। हमदर्द बनकर घटना को दिया अंजाम। पुलिस ने साथियों के साथ दबोचा।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। यूपी में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने दोस्त पर भरोसा भारी पड़ गया। दोस्त ने पहले मकान बनाने के लिए जमीन बिकवाई और फिर हमदर्द बनकर घर पर ठहरने के बाद चार लाख रुपए उडा लिए। घटना को पूरी तरह शातिराने अंदाज में अंजाम दिया गया। पुलिस ने हमदर्द बनकर दंगा करने वाले दोस्त को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक ट्रांजिट कैंप थाने में तुलसीराम पुत्र धर्मपाल हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्राजिट कैम्प ने तहरीर देकर बताया की उसके घर से 11 नम्बर की रात्रि मे यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम करोरा थाना मीरगंज जिला बरेली के द्वारा चार लाख रुपये चोरी कर लिया है। पुलिस टीम के द्वारा हुरहोरी चौराहे से मीरगंज जाने वाली रोड पर लगभग 200 मीटर आगे से यशपाल गंगवार पुत्र सोमपाल गंगवार निवासी ग्राम करौरा थाना मीरगंज जिला बरेली  यूपी उम्र 28 वर्ष के कब्जे से कुल 2 लाख रूपये व वादी तुलसीराम का आधार कार्ड बरामद किया है।  पुलिस के मुताबिक  यशपाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो तुलसीराम का दोस्त था तथा ये उसके गाँव का पडौसी था इसने तुलसीराम की पहले भी जमीन 8 लाख रूपये में बिकवायी थी और ट्रांजिट कैम्प में 50 – 50 गज के 02 प्लाॉट भी दिलवाये थे। इन प्लॉटो पर मकान बनाने हेतु तुलसीराम ने अपनी 3 बीघा 3 बीसवा जमीन का सौदा जितेन्द्र से किया था और रजिस्ट्री की तारीख 10-11-2023 रखी थी ये भी रजिस्ट्री कराने तहसील में गया था और जमीन खरीददार द्वारा तुलसी राम को 4 लाख रूपये नकद 500-500 की 08 गड्डियां दी गयी थी इसके मन में लालच आ गया क्योंकि 60 हजार रूपये का कर्जा है उसको चुकाने के लिये उसने तुलसी राम के रुपयों को चोरी करने की योजना बनायी इस योजना में उसने अपने भाई सुरेन्द्र रिश्ते के साले पवन पुत्र प्रेमपाल उर्फ तोताराम निवासी ग्राम नथपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 को शामिल किया और योजना के मुताबिक ये 10-11-23 को रजिस्ट्री कराने आये तुलसी व तुलसी की पत्नी को अपने साथ मोटरसाइकिल से लेकर रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प में इसके मकान राजा कालोनी में गया योजना के मुताबिक ही इसका भाई व पवन पीछे पीछे मोटरसाइकिल से हमारे पीछे इसी दिन आये जिन्हे इसने तुलसी का घर दिखा दिया और ये तुलसी को ईट व सरिया दिलाने के बहाने इसके घर पर ही रूक गया और बीच बीच में इसकी बाते अपने भाई से होती रही । तुलसीराम ने 4 लाख रूपये अपना आधार कार्ड व कागजात एक पन्नी में रखकर अपने बैग में डालकर कमरे में रख दिये थे योजना के मुताबिक  12-11-2023 की रात करीब 02.00 बजे इसका भाई व रिश्ते का साला पवन दोनों आये परन्तु उन्हें घर नहीं मिला तो इसने तुलसीराम के मोबाइल से अपने भाई को काल किया और गेट पर बुलाकर तुलसी राम के बैग से रूपयों की पन्नी निकाल कर छत पर जाकर पैसे फेंक दिये जिन्हें इसके भाई ने उठा लिया और लेकर चला गया। सुबह चोरी होने की बात चलने पर वो भी वहाँ से निकल गया

error: Content is protected !!