Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में सब्जी की दुकान में मिला नशे का जखीरा। दो लाख से ज्यादा के नशे के कैप्सूल बरामद हाई क्लास सोसायटी में संचालित हो रही थी दुकान पहाड़गंज के एक मेडिकल स्टोर का नाम भी आया समाने

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर के सिडकुल क्षेत्र में स्थित मैट्रो पालिस हाई प्रोफाइल सोसायटी में संचालित सब्जी की दुकान से नशे के बड़ी मात्रा में कैप्सूल बरामद हुए। बरामद कैप्सूलों की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ी मात्रा नशे की दवाएं पकड़ने वाली टीम को 15 सौ रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक मंगलवार को सूचना मिली थी कि मैट्रोपालिस हाई प्रोफाइल सोसायटी क्षेत्र से नशे की दवाईयां सप्लाई की जा रही है,जिसपर एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स के प्रभारी राजेश पाण्डेय व सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कोली के नेतृत्व में पुलिस चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कालौनी में खुली एक सब्जी की दुकान से एक पेटी में नशे के कैप्सूलों के 24 डिब्बे बरामद हुए हैं,डिब्बों में 5760 नशे के कैप्सूल मिले हैं,जिनकी कीमत दो लाख के करीब है। सब्जी की दुकान पर एक नाबालिग किशोर मौजूद मिला,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला है। किशोर के ताऊ का शहर के पहाड़गंज में एल एम मेडिकल स्टोर है, जहां से नशे की दवाएं पूरे शहर में सप्लाई की जाती थी,किसी को शक न हो,इसके लिए नशे की दवाएं सब्जी की दुकान में छिपाकर रखी गई थी।
पुलिस ने मामले में किशोर के पिता शंकर लाल व ताऊ डोरी लाल के खिलाफ भी एंडी नार्कोटिक्स की धाराओं में केस दर्ज किया है, फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!