Latest:
उत्तराखंड

धर्मांतरण पर उत्तराखंड के सीएम धामी की दो टूक। बोले देवभूमि की रक्षा के उठाये जायेगें सख्त कदम। खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी।

नरेन्द्र राठौर

खटीमा। यूपी के उत्तराखंड में बने धर्मांतरण कानून पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है,कि धर्मांतरण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया, धर्मांतरण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 4 बजे राधा स्वामी सत्संग व्यास खटीमा पहुंचे। श्री धामी के खटीमा पहुंचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,मंडी अध्यक्ष नन्दन सिंह खड़ायत सहित अमित पांडे, संतोष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, बलदेव सिंह, दीपक तिवारी आदि ने पुष्प देकर स्वागत किया। इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इधर मीडिया के सवाल उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है,यह की संस्कृति की तोड़ने वालो पर सख्ती से कार्रवाई होगी, उन्होंने की धर्मांतरण और मतांतरण करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने सड़कों के किनारे वन रहे अवैध धार्मिक स्थलों पर भी कार्यवाही की बात कही। गौरतलब है कि यूपी के कल ही उत्तराखंड में भी सख्त धर्मांतरण कानून बनाने के लिए कैबिनेट ने मुहर लगा दी है,जिसको लेकर धामी सरकार की जमकर तारीफ हो रही है।

error: Content is protected !!