Latest:
उधमसिंह नगर

चीनी मिलों को सुचारू चलाना सरकार की जिम्मेदारी,बहुगुणा । जसपुर की नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

विजय जोशी 

जसपुर । उत्तराखंड में दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड राजपुर पूरनपुर नादेही उधम सिंह नगर के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ  कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, पशुपालन दुग्ध विकास द्वारा किया गया। गुरुवार को दी किसान सहकारी चीनी मिल्स राजपुर पूरनपुर नादेही जसपुर के पेराई सत्र 2022- 23 का शुभारंभ मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा मंत्री पशुपालन दुग्ध विकास गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग  एवं विशिष्ट अतिथि जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान द्वारा चैन में गन्ने की पूली डालकर तथा मिल का स्विच ऑन कर किया ।सभा को संबोधित करते हुए बहुगुणा ने कहा कि चीनी मिलों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। चीनी मिल को सुचारू चलाना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए चीनी मिल को सुचारू करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे। कहा कि वह किसानों की हर समस्या को जानते हैं। और चीनी मिलों से वह भलीभांति परिचित हैं । चीनी मिल किसानों के लिए रीढ़ की हड्डी है । उन्होंने चीनी मिल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ब्रेकडाउन होगा तो उसकी जिम्मेदारी मिल प्रशासन की होगी।तथा ब्रेकडाउन होने पर मिल द्वारा रिकवरी की जाएगी।। उन्होंने गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली तथा बैलगाड़ी आदि पर 5 कुंटल अतिरिक्त तोल कराए जाने की घोषणा की। बहुगुणा ने कहा कि चीनी मिल के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वित्तीय समस्या होने के कारण इसमें देरी की गई । शीघ्र ही नवीनीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने चीनी मिलों में कर्मचारियों के फिटमेंट की समस्या का निस्तारण किए जाने तथा मृतक आश्रित के स्थान पर नियुक्ति दिए जाने का भी आश्वासन दीया। उन्होंने पेराई सत्र के शुभारंभ पर बधाई दी तथा सभी किसान भाइयों से मिल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। विधायक आदेश सिंह चौहान ने चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग की,,साथ ही मृतक आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कि इस वर्ष गन्ने का क्षेत्रफल 10% बढ़ा है उन्होंने 30 लाख कुंतल गन्ना पेराई की आशा व्यक्त की।।पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज का उच्चारण करने, पशु चिकित्सा के लिए मोबाइल वैन देने तथा फिटमेंट कराने की मांग की। प्रधान प्रबंधक चीनी मिल विवेक प्रकाश द्वारा 3000000 कुंटल गन्ने की पेराई के लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के आवास पर उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे तथा उन्होंने उपहार के रूप में आईटीआई कॉलेज  महुआ डाबरा को अपडेट करने तथा क्षेत्र के लिए पशु मोबाइल एंबुलेंस दिए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर सचिव उत्तराखंड शासन विजय कुमार यादव, प्रबंध निदेशक उदय राज सिंह गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त हनसा दत्त पांडे ,डॉक्टर एमपी सिंह ,खड़क सिंह चौहान,,सरवन सिंह सिद्दू, सुरेंद्र सिंह चौहान ,वीरेंद्र सिंह चौहान,  अभिषेक, संखवार, चरणजीत, प्रमोद दुबे ,प्रेमानंद, परविंदर, राजेंद्र चौहान, राहुल देव ,शेखर, योगेंद्र, मनोज गुप्ता,महेंद्र सिसोदिया, गजेंद्र सिंह, इख्तियार बबलू,  उमा विश्नोई, मोनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!