बड़ी खबर,सड़क हादसे में विलासपुर के पांच लोगों की मौत। नैनीताल क्षेत्र दो दिन पहले खाई में गिरी थी कार,शनिवार को मिली जानकारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शनिवार को नैनीताल में कार के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी।सभी मृतक उत्तराखंड से सटे विलासपुर (रामपुर) यूपी के बताए जा रहे हैं। अनहोनी की खबर मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के पंगोट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बिलासपुर के पांच युवकों की मौत हो गई। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
बिलासपुर क्षेत्र के 05 युवक अपनी सफारी DL3 CC0597 से पंगोट क्षेत्र में गए थे, जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर कई फीट नीचे जा गिरी और सफारी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में रवि प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी बिजली फार्म, सुखमीत सिंह उम्र 28 वर्ष, जगरूप सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी रतनपुरा, गुरसेवक सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बारादरी फार्म, जस्सू उम्र 25 वर्ष निवासी बिलासपुर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले की है.
गाड़ी कई फीट नीचे गिरने के कारण घायलों तक समय पर मदद नहीं पहुंच सकी और इलाज के अभाव में लोगों की मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है.