उधमसिंह नगर

ट्रांजिट कैंप में स्कूटी सवार से लूट का पर्दाफाश।दो बदमाश लूटे गए आईफोन के साथ गिरफ्तार

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर के गंगापुर रोड पर सरेशाम स्कूटी सवार से चाकू की नोक पर आईफोन और हजारों की नगदी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल, नगदी बरामद की है। शनिवार दोपहर को सीओ सिटी अनुषा बडोला ने थाने में घटना का खुलासा किया।                                                          उन्होंने बताया कि महाराजपुर किच्छा निवासी अनुराग चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 22 नवम्बर को वह शाम साढ़े सात बजे स्कूटी से गंगापुर रोड से घर की ओर जा रहा था। रास्ते में स्पलैंडर प्लस बाइक सवार दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और गर्दन पर चाकू रखकर आईफोन 11 और जेब में रखी 12 हजार 800 रूपये लूट कर फरार हो गये। सीओ ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की। सीओ अनुषा बडोला ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी टीम ने लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि टीम गंगापुर रोड पर गश्त कर रही। तभी बाइक पर सवार दो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने दोनों को मय बाइक के दबोच लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुमित गंगवार निवासी शाहपुर थाना शेरगढ़ बरेली, रवि प्रकाश निवासी आनंद विहार फुलसुंगा बताया। दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल, 9 हजार 200 की नगदी के अलावा लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक और चाकू भी बरामद किया। पकड़े गये दोनों बदमाश शातिर किस्म के हैं पूर्व में भी दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गये रवि प्रकाश के खिलाफ ट्रांजिट कैंप में तीन, पंतनगर में दो मामले दर्ज हैं। जिनमें एक मुकदमा लूट का भी है। इसके अलावा सुमित पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पकडऩे वाली टीम में इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह के अलावा एसआई धीरज टम्टा, एसआई कवींद्र शर्मा,दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल आदि थे।

error: Content is protected !!